Thursday, 10 March 2016

रांची में वाणी की कार्यशाला संपन्न



ईस्टर्न रीजन में स्वेच्छिक संस्थाओं व वाणी सदस्यों के साथ स्वेच्छिक संस्थाओं के “ अवसर व चुनौतिया” विषय पर २४ फरवरी २०१६ को ईस्टर्न रीजन के तहत झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची के ए वी एन ग्रांड होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |
इस कार्यशाला में एफ सी आर ए में किए गए बदलावों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही इस्टर्न रीजन हब के कार्यालय व कार्यो के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई | इसके साथ ही फंड व क्षेत्रीय चुनौतियों पर साथियो द्वारा चर्चा की गई जिसके पश्चात अवसर के रूप में सी एस आर के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा आगे सी एस आर व स्वेच्छिक संस्थाओं की डायरेक्टरी बनाने की जानकारी भी दी गई |

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...