Thursday, 16 June 2022

विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस का आयोजन सम्पन्न

रायपुर: 16 जून समाज कल्याण विभाग व हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में न्यू सर्किट हाउस रायपुर में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । 

उनकी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग के निदेशक श्री पी दयानंद रहे । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया जी ने बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा होना नही चाहिए और कोशिश होनी चाहिए कि छत्तीसगढ़ राज्य में कम से वृद्धाश्रम की जरूर पड़े । पारिवारिक वातावरण को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य होना चाहिए । कार्यशाला को संबोधित करते हुए पी दयानंद जी ने कहा कि बुजुर्गों के लिए हर सम्भव विभाग की ओर से सहयोग किया जाएगा । जो भी समस्याएं आएंगी उनका निराकरण का पूरा - पूरा प्रयास होगा । 
कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया द्वारा दुर्व्यवहार पर किए गए अध्ययन रिपोर्ट का विमोचन माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया । 

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...