Monday, 6 June 2022

ग्राम अधिकार मंच के सदस्यों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

ग्राम अधिकार मंच के अध्यक्ष श्री सुरित साय के नेतृत्व में कोआर्डिनेशन हब रायपुर के सहयोग से ग्राम सुमेला बहरा व घाघी में पौधों का वितरण व वृक्षारोपण कर अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया तथा ग्रामीणों को संदेश दिया कि हर भरें जंगलों को बचाना है । साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जैविक खेती, वृक्षारोपण, पौधों की सतत देखभाल, तथा अपने ग्राम से लगे हुए जंगलों को बचाना है। 
कार्यक्रम में अम्बिकापुर विकास खण्ड के सुमेला बहरा व मैनपाट विकास खंड के करमहा ग्राम के लोगों ने भाग लिया और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिए ।

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...