Monday, 6 June 2022

ग्राम अधिकार मंच के सदस्यों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

ग्राम अधिकार मंच के अध्यक्ष श्री सुरित साय के नेतृत्व में कोआर्डिनेशन हब रायपुर के सहयोग से ग्राम सुमेला बहरा व घाघी में पौधों का वितरण व वृक्षारोपण कर अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया तथा ग्रामीणों को संदेश दिया कि हर भरें जंगलों को बचाना है । साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जैविक खेती, वृक्षारोपण, पौधों की सतत देखभाल, तथा अपने ग्राम से लगे हुए जंगलों को बचाना है। 
कार्यक्रम में अम्बिकापुर विकास खण्ड के सुमेला बहरा व मैनपाट विकास खंड के करमहा ग्राम के लोगों ने भाग लिया और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिए ।

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...