Thursday, 30 June 2022

सासाकावा इंडिया द्वारा उद्यमिता का प्रशिक्षण

सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन नई द्वारा *उद्यमिता विकास प्रशिक्षण* विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होटल शुभ रायपुर में किया गया।
 उक्त प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा जी ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया । सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन कुष्ट पीड़ितों व उनके परिवार के सदस्यों को समाज मे सम्मान के साथ जीवन जीने हेतु स्वरोजगार, बच्चों को शिक्षा हेतु फेलोशिप व पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर मदद करने का कार्य करती है 
कार्यक्रम में जांजगीर चाम्पा, रायपुर व दुर्ग जिले लेप्रोसी कालोनी के निवासियों ने भाग लिया । 

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...