Monday, 15 July 2019

महिला समूह की जिद्द ने गाँव में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की दूकान खोलने को विवश कर दिया



छत्तीसगढ़ राज्य के जिला मुंगेली स्थित विकास खंड लोरमी के दौनाखार ग्राम जो की आदिवासी बाहुल्य है | 500 जनसंख्या वाला यह ग्राम अचानकमार अभ्यारण के दक्षिणी पूर्वी छोर पर स्थित है | यह गाँव वैसे तो बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड से लगा हुआ है लेकिन इस गाँव के लोगो को जिला कार्यालय मुंगेली जाने के लिए 80 किलोमीटर व विकास खंड कार्यालय जाने के 45 किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ता है | 18 किलोमीटर की पहाडी जिसे पैदल पार कर कभी कभी किराए का वाहन लेकर 25 किलोमीटर सफ़र करने के बाद अचानकमार जाकर जन वितरण प्रणाली से इन्हें राशन लाना पड़ता है | ग्राम में ही सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की दूकान खोलने के लिए महिलाओं ने सरकारी महकमे को की बार आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी इसके बाद विधिक सेवा आयोग के सचिव के समक्ष महिलाओं ने अपनी समस्या को रखा जिसके बाद दौनाखार में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली दूकान खुली महिलाओं की एकजुटता व परिश्रम का परिणाम सफल रहा | महिलाओं की जीत हुई |

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...