*स्वंय सहायता समूह का क्षमता वर्धन पर कार्यशाला*
हेल्पेज इंडिया रायपुर द्वारा बलौदा बाजार जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम सिंगारपुर के मवाली माता मंदिर प्रांगण में स्वयं सहायता समूहों के प्रमुखों व सदस्यों की क्षमता विकास हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वंय सहायता समूहों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाना, लेखा जोखा के रख रखाव पर समझ विकसित करना, एक समूह का दूसरे समूह के साथ जुड़ाव बनाकर अपने कार्यक्रमों व गतिविधियों को मजबूती प्रदान करना था
साथ ही अपनी कार्ययोजना तैयार करने हेतु पी आर ए तकनीक का उपयोग करते हुए व सूक्ष्म स्तरीय नियोजन किस प्रकार तैयार करेंगे इस पर समझ बढ़ाना ।
प्रशिक्षण कार्यशाला को जन कल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क के अध्यक्ष श्री योगेंद्र प्रताप सिंह व अनमोल फाउंडेशन के ट्रस्टी व छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क के सचिव व जन जुड़ाव के संस्थापक श्री संजय शर्मा जी ने समूह की महिलाओं समूह चर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को हेल्पेज के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास जी ने हेल्पेज द्वारा चले जा रहे गतिविधियों के बारे में समूह को जानकारी दी व स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज सेवक तथा पेशे से चिकित्सक डाक्टर गोपाल प्रसाद साहू जी ने संबोधित कर समूह को अच्छे से सक्रियता के साथ कार्य करने का आवाहन किया व हेल्पेज इंडिया का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप मिश्रा व दीपक का विशेष भूमिका रही है कार्यक्रम 100 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया ।
*जन जुड़ाव* अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित एक ऐसा मंच है जो जमीनी स्तर किए जा रहे छोटे छोटे स्वेच्छिक प्रयासों की सफल कहानियों, शासकीय योजनाओं व जनहित से जुडी कानूनी जानकारियों को संग्रह कर प्रसारित करने हेतु तैयार किया गया है
Friday, 19 July 2019
हेल्पेज द्वारा द्वारा सिंगारपुर में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न
Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...
-
अम्बिकापुर/ युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर स्थानीय घड़ी चौक में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर नवा ...
-
सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...
-
Capacity building workshop for electricity consumers (domestic, commercial, small and medium enterprises) was organized at Hotel Swarn in Ma...
No comments:
Post a Comment