Friday, 19 July 2019

हेल्पेज द्वारा द्वारा सिंगारपुर में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

*स्वंय सहायता समूह का क्षमता वर्धन पर कार्यशाला*

हेल्पेज इंडिया रायपुर द्वारा बलौदा बाजार जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम सिंगारपुर के मवाली माता मंदिर प्रांगण में स्वयं सहायता समूहों के प्रमुखों व सदस्यों की क्षमता विकास हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वंय सहायता समूहों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाना, लेखा जोखा के रख रखाव पर समझ विकसित करना, एक समूह का दूसरे समूह के साथ जुड़ाव बनाकर अपने कार्यक्रमों व गतिविधियों को मजबूती प्रदान करना था
साथ ही अपनी कार्ययोजना तैयार करने हेतु पी आर ए तकनीक का उपयोग करते हुए व सूक्ष्म स्तरीय नियोजन किस प्रकार तैयार करेंगे इस पर समझ बढ़ाना ।
प्रशिक्षण कार्यशाला को जन कल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क के अध्यक्ष श्री योगेंद्र प्रताप सिंह व अनमोल फाउंडेशन के ट्रस्टी व छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क के सचिव व जन जुड़ाव के संस्थापक श्री संजय शर्मा जी ने समूह की महिलाओं समूह चर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को  हेल्पेज के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास जी ने हेल्पेज द्वारा चले जा रहे गतिविधियों के बारे में समूह को जानकारी दी व स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज सेवक तथा पेशे से चिकित्सक डाक्टर गोपाल प्रसाद साहू जी  ने संबोधित कर समूह को अच्छे से सक्रियता के साथ कार्य करने का आवाहन किया व हेल्पेज इंडिया का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप मिश्रा व दीपक का विशेष भूमिका रही है कार्यक्रम 100 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...