Tuesday, 23 July 2019

*हेल्पेज इंडिया द्वारा लेवई में कार्यशाला का आयोजन*



हेल्पेज इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा ग्राम लेवई, कड़ार , अकलतरा में वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं का कुल 30  स्वयं सहायता समूह का गठन एक वर्ष पूर्व गोधूलि कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है
स्वंय सहायता समूहों के क्षमता विकास के लिए हेल्पेज द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ग्राम लेवई (भाटापारा) बलौदाबाजार में किया गया जिसमें स्वंय सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने भाग लिया ।
सदस्यों को नेतृत्व क्षमता विकास, ग्राम स्तरीय मुद्दों पर प्राथमिकता सुनिश्चित करने, लेखा जोखा रखने, व आय वर्धन गतिविधियों के बाजार व्यवस्था के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
जन कल्याण सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री योगेंद्र प्रताप सिंह व अनमोल फाउंडेशन के श्री संजय शर्मा जी ने सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया ।
कार्यशाला की अध्यक्षता हेल्पेज के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास जी ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन व सहयोग श्री संदीप मिश्रा व श्री दीपक ने किया ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर हेल्पेज व समूह की ओर से प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...