Friday, 14 August 2020

स्वतंत्रता दिवस पर सन्देश- संजय शर्मा

 

साथियों हम सब मिलकर आज 15 अगस्त 2020 को भारत वर्ष यानि कि अपने देश की आजादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहे हैं | प्रत्येक वर्ष हम इस आजादी के दिन को  त्योहार की तरह काफी उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाते आएं है | इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है | हम सब देश की रक्षा व अखंडता हेतु कोरोना वाइरस को हारने हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आजादी का जश्न भी मना रहे है |

आज से 74 वर्ष पूर्व अंग्रेज हम पर शासन कर रहे थे कई आंदोलनों व लड़ाई लड़ने के बाद यह आजादी हमे मिली है | हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिए है तब यह आजादी हमे मिली है | हमारे पूर्वजों के त्याग संघर्ष व बलिदान के कारण हमे आजाद भारत में जन्म लेने का अवसर मिला है | हमारा दायित्व बनता है कि देश को विकास की दिशा में आगे ले जाने में हम भी दिल से भूमिका निभाएं |

हम आज जन जुड़ाव के फेसबुक पेज में लाइव आने के लिए मन में एक ही सवाल था कि बचपन में हम कैसे 15 अगस्त माने थे, इस दिन स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाता है. अपने स्कूलों व कालेज के दिनों में सुबह सुबह बिना किसी के उठाए जल्दी उठाना तैयार होकर स्कुल कालेज में पहुचना झंडा फहराना, स्काऊड के रूप में भी मै शामिल होता रहा, जब शरीर स्काउट की ड्रेस होती थी तो अपने आप जवानों सा जज्बा भर जाता था परेड ग्राउंड में खड़े – खड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम,शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शित झलकियाँ आदि  कार्यक्रम देखते रहते | इस अपने आप दिन गर्व से सीना चौड़ा जाता रहा है जब देश भक्ति गीत कानों में गूंजती है तो अपने आप गाने के बोल जबान पर आ जाते है और जोश भर जाता है |

आज जब आजादी के इस जज्बे को याद करते है तो मन उमंग से भर जाता अब जब आजादी के सिपाहियों उनके कुर्बानियों को याद कर देश के लिए कुछ करने को मन होता है | अब हम आजाद है लेकिन देश को अभी हम सबकी जरूरत है विकास के नजरिए से |

आज देश में कोरोना संक्रमण से निपटने में सहयोग की जरुरत है, पर्यावरण की सुरक्षा, देश की जैव विविधता को बनाए व बचाए रखने की, हमारी संस्कृति व परम्परा को सहेजने की, हमारी प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने की | इससे भी अधिक उन सभी भाइयों को साथ लेकर चलने की जो आर्थिक दृष्टि से, सामाजिक दृष्टि से या शिक्षा की दृष्टि से पीछे रह गए है उन्हें भी साथ लेकर चलना हमारा कर्तव्य व दायित्व बनता है |  आइए आज संकल्प ले देश के विकास में पूर्ण सहभागिता व सहयोग करेंगे  

जय हिन्द

संजय शर्मा

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...