Friday, 21 August 2020

पर्यावरण जागृति हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आस्था समिति कवर्धा, चाइल्ड लाइन टीम व अनमोल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता हेतु पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके तहत अलग अलग गतिविधि की जा रही है । कबीरधाम जिले के शिशु भारती स्कूल वीजातराई , हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरसाल, ग्रेसियस अकादमी मझगवां जवाहर नवोदय विद्यालय  कवर्धा व पूर्व माध्यमिक शाला छिरछा के बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिन का पालन करते हुए "पर्यावरण प्रदूषण" विषय पर चित्रकला बनाई और अपनी चित्रकला के माध्यम से जन जन तक पर्यावरण की सुरक्षा व प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे संदेश दिया । 
इस आयोजन में आस्था समिति के निदेशक दौलत राम कश्यप, श्री चंद्रकांत व उनकी चाइल्ड लाइन व आस्था समिति की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई और सोशल डिस्टेंसिन का पालन करते हुए प्रतियोगिता सम्पन्न कराई । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...