Thursday, 20 August 2020

पर्यावरण सप्ताह के तहत वृक्षारोपण अभियान संपन्न

अनमोल फाउंडेशन द्वारा पर्यावरणीय दबाव को देखते हुए, पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण की दिशा में सतत अभियान चला कर लोगों को जोड़ने का प्रयास करती है जिसके क्रम में फाउंडेशन ने इस वर्ष अपने प्रथम चरम में 20 अगस्त से 27 अगस्त तक पर्यावरण सप्ताह के रूप में मना रही है । 
इस बार फाउंडेशन ने कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए राज्य भर में यह आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से कर रही है जिसमे कई स्कूल व कालेज के छात्र छात्राएं , जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाएं भी आगे आकर मदद कर रही है इसमे नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े वालंटियर्स भी मदद के लिए आगे आए है और अभियान से जुड़कर इसे आगे बढ़ा रहे है । 
अभियान का आज आरम्भ वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जिसमें कई जिले के लोगों ने भाग लिया जिसमे सरगुजा, बलरामपुर, रायपुर,बिलासपुर, दुर्ग व कबीरधाम जिले शामिल है इस आयोजन में संयोजक टीम सुश्री वैशाली डड़सेना,सुश्री रूमाना खान, सुश्री अनुभूति चंद्राकर, सुश्री दीपांजली पाटले, सुश्री प्राची उपाध्याय, NYK टीम को नेतृत्व सुश्री शारदा पैकरा, भिलाई की महिला समूह को नेतृत्व श्रीमती विजय लक्ष्मी , व आस्था समिति कवर्धा का नेतृत्व श्री दौलत राम कश्यप व चंद्रकांत जी ने किया । 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...