Thursday, 20 August 2020

पर्यावरण जागरूकता हेतु पर्यावरण सप्ताह का आयोजन

अनमोल फाउंडेशन द्वाराराज्य में आज से 27 अगस्त तक पर्यावरण सप्ताह का आयोज किया गया जिसकेतहतविभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है | कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए आनलाइन के माध्यम से गतिविधियाँ की जा रही है जिसमे 20 अगस्त को पौधा लगाते हुए फोटो 21 अगस्त को पर्यावरण प्रदुषण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता 22 अगस्त को प्रकृति संरक्षण विषय पर नारा लेखन, 23 अगस्त को रंगोली ग्राम्य जीवन विषय पर , 24 अगस्त को जैव विविधता के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता 25 अगस्त को "बेकार पड़ी चीजों से उपयोगी चीजें बनाने की प्रतियोगिता, 26 अगस्त को प्रकृति व मानव जीवन पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, एवं 27 अगस्त को बेविनार आयोजित किया जाएगा जिसका विषय जलवायु परिवर्तन का जिव जन्तु व् मानव जीवन पर प्रभाव होगा | 

कार्यक्राम को राज्य स्तर पर संयोजन सुश्री वैशाली डडसेना, सुश्री रूमाना खान, सुश्री अनुभूति चंद्राकर, सुश्री दीपांजली पाटले, सुश्री प्राची उपाध्याय व डाली टंडन कर रही है राज्य में अलग अलग जिलों में सहयोगी स्वैच्छिक संस्थाओं में श्रीमती ज्योति गुप्ता तेजस्विनी फाउंडेशन भिलाई,श्री दौलत राम कश्यप व श्री चन्द्रकांत आस्था समिति कबीरधाम, श्री राकेश राय ग्राम अधिकार मंच सरगुजा, विनय सोनी (NV) बलरामपुर व योगेन्द्र प्रताप सिंह राजनांदगांव मिलकर अभियान को आगे बढ़ा रहे है | 

कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अनमोल फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा | प्रतियोगिता में सभी वर्ग के साथी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है बच्चो व् युवाओं को प्रकृति से जोड़ने के लिए संस्था विशेषकर भागीदारी कर रही है |

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...