सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा चावडी में स्थित अपने प्रशिक्षण केंद्र में संस्था के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया, उक्त कार्यक्रम में संस्था ने अपने पिछले कार्यो की विस्तृत ब्योरा पीपीटी के माध्यम से करते हुए रेशम उत्पादन, लाख उत्पादन, बालिका शिक्षा, चाइल्ड लाइन, एड्स कंट्रोल, मेगा वाटरशेड, कोविड के दौरान किए गए समस्त कार्यों को सभी उपस्थित अतिथियों के समक्ष साझा किया, साथ ही संस्था के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया । संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपने बेहतर अनुभवों व उपलब्धियों को प्रस्तुत किया | पोस्टर प्रदर्शनी तथा स्टाल लगाकर अपने कार्यक्रमों की जानकारी सभी को दी गई |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष बसन्त यादव जी ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था प्रत्येक वर्ष आयोजित करती है । इस वर्ष सिर्फ एक दिन का किया गया जबकि यह 2 दिन का कार्यक्रम होता था ।
संस्था द्वारा अपने वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा कराया तथा बेहतर सेवा देने वाले, पूर्व में रहे कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | चारामा में कार्यरत मीडिया के साथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में बतौर अतिथि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी जी ऑनलाइन शामिल हुए इसके साथ ही, विधायक अनूप नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर हेमंत ध्रुव, गौसेवा आयोग के सदस्य नरेद्र यादव, अनमोल फाउन्डेशन के निदेशक संजय शर्मा, प्रदान के राज्य प्रमुख मनोज कुमार व कुंतल मुखर्जी व स्थानीय जन प्रतिनिधि व संस्था के कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे |
संस्था की ओर से अतिथियों का सम्मान श्रीफल , साल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
No comments:
Post a Comment