Tuesday, 11 January 2022

क्राई की मदद से ब्रीज कोर्स सेंटर में शैक्षणिक सामग्री का वितरण

सरायरंजन : जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर बिहार व क्राई कोलकाता के सहयोग से अख्तियारपुर गांव के मैगरपरटोला में वंचित समुदाय के बच्चों ले लिए संचालित ब्रीज कोर्स सेंटर  में ब्रीज कोर्स करने वाले 6 से 8 वी कक्षा के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री संस्था के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर चौरसिया की अध्यक्षता में  वितरण किया गया । 
इस अवसर पर क्राई कोलकाता के वैक्सीन मित्र काजल राज नें जानकारी दी कि कोरोना महामारी के दौरान अधिकांश बच्चों की नियमित रूप से स्कूली शिक्षा प्रभावित हो रही है, इस ब्रीज केन्द्र के माध्यम से शैक्षणिक माहौल कायम रख पानें तथा बच्चों की मनोसामाजिक सलामती बनाये रखने में सहायता मिल रही है ।  क्राई के सहयोग से संचालित इस ब्रीज कोर्स सेंटर में कक्षा 6 ठी से 8 वीं तक के बच्चों को उनका पाठ्यक्रम पूरा करने तथा आगे की कक्षा में जाने के लिए तैयार कराया जाता है। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कक्षाएं50% उपस्थिति के साथ संचालित की जा रही है साथ मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिग का प्लान बेहतर तरीके से कराया जा रहा है 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...