Tuesday, 11 January 2022

किचन गार्डेन से आर्थिक सशक्तिकरण बढ़ा रहे ग्रामवासी

मुंगेली - कोविड की तीसरी लहर के आहट के बीच लोगों को अपनी आजीविका का भय सताना शुरू कर कर दिया है ऐसे में श्रम विकास एवं शोध संस्थान मुंगेली व गूंज रायपुर के संयुक्त प्रयास से मुंगेली जिले के पथरिया  ब्लॉक में किचन गार्डेन का काम शुरू किया गया । इस काम में 100 परिवार के लोग श्रम दान कर भूमि को खेती योग्य तैयार किया। श्रमदान पश्चात संस्थान की तरफ से परिवार किट प्रदान किया गया है ।
लोगों ने तय किया कि सामुहिक रूप से मिलकर सब्जी खेती का कार्य करेंगे इसके लिए स्वंय सहायता समूह बनाकर अभियान चला सब्जी खेती किया गया जिसमें  मिर्च, टमाटर, सब्जी - भाजी, धनियां आदि की खेती की गई ।  पिछले 4 माह से ग्रामीण इस काम में लगे हुए हैं जिससे कई ग्रामों में अब सब्जी का उत्पादन होना शुरू हो गया ।  ‌घर मे ही सब्जी के उत्पादन शुरू हो जाने से ग्रामीणों अब बाजरो से सब्जी लेना बंद कर अपने बाड़ी की ही सब्जी का उपयोग कर रहे हैं। ज्यादा उत्पादन होने पर बाजार में बिक्री करने की योजना भी लोग बना रहे हैं । संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास की क्षेत्र में जगह - जगह सराहना हो रही है । 

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...