Tuesday, 11 January 2022

ग्रामीणों ने श्रमदान से क्या स्टापडेम का निर्माण

अगर लोग अपने स्थानीय संसाधनों का समुचित उपयोग करना शुरू कर दें तो रास्ते अपने आप निकल कर आगे आते हैं| ऐसा ही कुछ देखने को मिला कबीरधाम जिले में पंडरिया विकास खंड अंतर्गत सजनखार ग्राम में श्रम विकास एवं शोध संस्थान व गूंज के सहयोग से स्टांप डेम निर्माण कार्य किया गया | संस्थान के लोगों ने ग्रामीण लोगो से चर्चा के पश्चात ग्राम में चेकडेम निर्माण का निर्णय लिया |
लेकिन इसे तैयार करने हेतु संसाधन कहा से लाया जाए इस पर चर्चा उपरान्त तय हुआ कि क्यों न मिलकर श्रमदान करके चेकडेम का निर्माण किया जाए ताकि जानवरों को पीने के पानी व निस्तार के लिए व्यवस्था हो सके | सभी के सर्व सम्मति से निर्णय पश्चात चेकडेम का कार्य शुरू किया गया जिसे मिलकर पूर्ण किया गया | चेकडेम बन जाने से अब इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी जमा होने लगा है जिससे जानवरों को पीने, व् ग्रामीणों के निस्तार के लिए उपयोग किया जाने लगा है | कार्य पूर्ण होने के पश्चात ग्रामीणों को गूंज की तरफ से सुखा राशन का किट प्रोत्साहन के बतौर पर दिया गया |

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...