Sunday, 21 August 2022

*सुनो रायपुर* अभियान के अंतिम दिन कृष्णा पैराडाइज में कार्यक्रम

रायपुर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को रोकने हेतु चलाए जा रहे *सुनो रायपुर* अभियान के अंतिम दिन अनमोल फाउंडेशन द्वारा सरोना के कृष्णा पैराडाइज में कार्यक्रम आयोजन किया । जिसमें हरसंभव की ओर से पुष्पलता  त्रिपाठी व नैना जी, शामिल रही । 
कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा जी ने लोगो को साइबर क्राइम किस तरह हो रहा है उसके बारे में जानकारी देते हुए एस एम एस के माध्यम से लिंक भेज कर किए जा रहे अपराध, वीडियो कॉल, क्यू आर कोड के माध्यम से, बिजली बिल के नाम पर, ओ एल एक्स के माध्यम से किए जा रहे फ्राड, लोन के नाम पर , सोशल मीडिया के माध्यम से , व्हाट्सएप के माध्यम से ईमेल के माध्यम से किए जा रहे फ्राड के बारे में जानकारी दी गई और समाधान का तरीका बताया गया । कृष्णा पैराडाइज के निवासी बड़े ही रुचि के साथ कार्यक्रम में जानकारी ली  कार्यक्रम के लिए सरकार व जिला पुलिस की सराहना की । 

Saturday, 20 August 2022

युवाओं की जबरदस्त भागीदारी व उत्साह से *सुनो रायपुर* अभियान सफलता की ओर अग्रसर

रायपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी के नेतृत्व में 15 अगस्त 2022 से रायपुर जिले के अंतर्गत साइबर अपराध से सुरक्षा उपायों की जानकारी जन जागरूकता के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है । इस प्रयास में रायपुर जिले के सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारी व पूरा पुलिस महकमा सक्रियता से जुटा हुआ। 

यह अभियान तब और ज्यादा मजबूत और ताकतवर हो जाता है जब इसमे युवाओं की भागीदारी बढ़ने लगती है , सक्रिय सहभागिता होने लगती है। ऐसा ही कुछ डीडीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहा है । 
आज पोस्ट मेट्रिक आदिवासी छात्रावास व पोस्ट ग्रेजुएट आदिवासी छात्रावास के युवाओं के डीडीनगर स्थिति छात्रावास में *सुनो रायपुर* अभियान कार्यक्रम का आयोजन छात्रावास के छात्रों के सहयोग से अनमोल फाउंडेशन के संयोजन  डीडीनगर थाना के मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व डीडीनगर थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू जी ने साइबर क्राइम क्या है , कैसे अपराध घटित होता है तथा इससे बचने के उपायों पर व्यापक जानकारी उदाहरण व अनुभवों के साथ सरल तरीके से दी गई । सुश्री डॉली टण्डन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित एल्डर हेल्पलाइन के सम्बन्ध में बताया । 
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने अपने शंकाओं का समाधान प्रश्नोत्तरी से किया । युवा सब इतने उत्साहित थे कि कार्यक्रम  7 बजे से 9 बजे रात तक चला । फिर युवा सुनना व जानना चाहते रहे। सभी युवाओं ने इस अभियान को आगे बढ़ाने हेतु सक्रिय भागीदारी की बात कही । 

Friday, 19 August 2022

चंगोराभाठा वार्ड में *सुनो रायपुर* अभियान सम्पन्न

रायपुर पुलिस द्वारा 15 अगस्त 2022 से पूरे जिले में साइबर क्राइम अपराध से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान संचालन किया जा रहा है । जिसमे पुलिस विभाग के साथ -साथ एन जी ओ के साथी भी स्वैच्छिक रूप से मदद कर रही है । 


इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध घटित होने से पूर्व की सतर्कता और सतर्कता तभी सम्भव है जब उसके बचाव के उपायों की पूर्ण जानकारी हो। और इसी जानकारी को लोगों तक पहुचाने के लिए ही रायपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी के अगुवाई में जिले भर में यह अभियान चलाया जा रहा है ।


अभियान के इसी कड़ी में आज चंगोराभाठा में अभियान के 5 वें दिन अनमोल फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजन किया गया । 


सुनो रायपुर* अभियान के तहत चंगोराभाठा वार्ड में साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम *अनमोल फाउंडेशन* डीडीनगर पुलिस व चंगोराभाठा वार्ड पार्षद के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । 


उक्त कार्यक्रम में डीडीनगर थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू जी ने साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए एटीएम फ्राड, लोन फ्राड, सोशल मीडिया के माध्यम से फ्राड, क्यों आर के माध्यम से फ्राड, वीडियो कॉल फ्राड आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की, साथ लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।  पुलिस थाना डीडीनगर की टीम साथ रही। 

अनमोल फाउंडेशन की तरफ से निदेशक श्री संजय शर्मा स्वैच्छिक साथी हेमलाल, निशा व होमिका साहू ने सक्रिय भागीदारी की । 

Monday, 15 August 2022

*सुनो रायपुर* अभियान का गृहमंत्री ने किया उद्घाटन

साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को रोकने रायपुर पुलिस द्वारा जन जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है । इसे *सुनो रायपुर* अभियान के नाम से जाना जाएगा। इस अभियान का उद्घाटन गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री ताम्रध्वज साहू जी ने किया । यह अभियान 15 अगस्त से 21 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमे पोस्टर, पम्पलेट , आडियो, वीडियो व जागरूकता शिविर के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान को संचालित करने हेतु 400 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया है जो अलग -अलग मोहल्ले व कालोनियों में जाकर लोगों को सतर्कता के लिए जानकारी देंगे । 

रायपुर पुलिस ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में व्यापक स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, एन जी ओ के प्रतिनिधि, स्कूल कालेज के एन एस एस व एन सी सी के छात्र व छात्राएं शामिल हुए। 
कार्यक्रम को गृहमंत्री के साथ -साथ संसदीय सचिव गृह श्री विकास उपाध्याय , एडीजी योजना श्री प्रदीप गुप्ता, आई जी रायपुर श्री मीणा, रायपुर एस पी श्री प्रशांत अग्रवाल जी ने संबोधित कर लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया । 

Saturday, 13 August 2022

डीडीनगर थाना में *सुनो रायपुर* अभियान की बैठक सम्पन्न

साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान सप्ताह *सुनो रायपुर* के तहत डीडीनगर पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू जी के नेतृत्व में कार्ययोजना तैयार करने हेतु बैठक की गई ।
 उक्त बैठक में डीडीनगर थाना क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए । जिसमे अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा, हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पलता त्रिपाठी, स्वंय सिद्धा फाउंडेशन की निदेशिका श्रीमती अनुपमा त्रिपाठी,
 आरती उपाध्याय, श्रीमती रचना कुशवाहा, रूपेन्द्र साहू व थाना डीडीनगर के पुलिस अधिकारीगण शामिल रहे। 

Tuesday, 9 August 2022

साइबर जागरूकता के लिए रायपुर पुलिस की *सुनो रायपुर* अभियान हेतु मास्टर ट्रेनर तैयार

आजकल सोशल मीडिया, मोबाइल, इंटरनेट, कम्यूटर आदि के माध्यम से साइबर क्राइम बहुत तेजी से फैल रहा है। अशिक्षित लोगों के साथ -साथ अच्छे पढ़े लिखे लोग भी साइबर क्राइम के शिकार हो रहे है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस अपराध घटित ही न हो इसके लिए रायपुर के निवासियों को साइबर एक्सपर्ट बनाने के लिए  *सुनो रायपुर* *be alert be safe* के नाम से जागरूकता अभियान 15 अगस्त से शुरू करने जा रही है । यह अभियान एक सप्ताह चलाया जाएगा ।
जिसके संबंध में मास्टर ट्रेनर तैयार करने हेतु आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें रायपुर शहर में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं व सभी पुलिस थानों के प्रतिनिधि भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किए । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा जी ने भी भाग लिया । प्रशिक्षण को श्री प्रशांत अग्रवाल एस. पी. रायपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राठौर जी ने संबोधित किया । प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मालवंकर जी साइबर सेल प्रभारी रायपुर ने प्रशिक्षण दिया ।

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...