Friday, 19 August 2022

चंगोराभाठा वार्ड में *सुनो रायपुर* अभियान सम्पन्न

रायपुर पुलिस द्वारा 15 अगस्त 2022 से पूरे जिले में साइबर क्राइम अपराध से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान संचालन किया जा रहा है । जिसमे पुलिस विभाग के साथ -साथ एन जी ओ के साथी भी स्वैच्छिक रूप से मदद कर रही है । 


इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध घटित होने से पूर्व की सतर्कता और सतर्कता तभी सम्भव है जब उसके बचाव के उपायों की पूर्ण जानकारी हो। और इसी जानकारी को लोगों तक पहुचाने के लिए ही रायपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी के अगुवाई में जिले भर में यह अभियान चलाया जा रहा है ।


अभियान के इसी कड़ी में आज चंगोराभाठा में अभियान के 5 वें दिन अनमोल फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजन किया गया । 


सुनो रायपुर* अभियान के तहत चंगोराभाठा वार्ड में साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम *अनमोल फाउंडेशन* डीडीनगर पुलिस व चंगोराभाठा वार्ड पार्षद के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । 


उक्त कार्यक्रम में डीडीनगर थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू जी ने साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए एटीएम फ्राड, लोन फ्राड, सोशल मीडिया के माध्यम से फ्राड, क्यों आर के माध्यम से फ्राड, वीडियो कॉल फ्राड आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की, साथ लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।  पुलिस थाना डीडीनगर की टीम साथ रही। 

अनमोल फाउंडेशन की तरफ से निदेशक श्री संजय शर्मा स्वैच्छिक साथी हेमलाल, निशा व होमिका साहू ने सक्रिय भागीदारी की । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...