Monday, 15 August 2022

*सुनो रायपुर* अभियान का गृहमंत्री ने किया उद्घाटन

साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को रोकने रायपुर पुलिस द्वारा जन जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है । इसे *सुनो रायपुर* अभियान के नाम से जाना जाएगा। इस अभियान का उद्घाटन गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री ताम्रध्वज साहू जी ने किया । यह अभियान 15 अगस्त से 21 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमे पोस्टर, पम्पलेट , आडियो, वीडियो व जागरूकता शिविर के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान को संचालित करने हेतु 400 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया है जो अलग -अलग मोहल्ले व कालोनियों में जाकर लोगों को सतर्कता के लिए जानकारी देंगे । 

रायपुर पुलिस ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में व्यापक स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, एन जी ओ के प्रतिनिधि, स्कूल कालेज के एन एस एस व एन सी सी के छात्र व छात्राएं शामिल हुए। 
कार्यक्रम को गृहमंत्री के साथ -साथ संसदीय सचिव गृह श्री विकास उपाध्याय , एडीजी योजना श्री प्रदीप गुप्ता, आई जी रायपुर श्री मीणा, रायपुर एस पी श्री प्रशांत अग्रवाल जी ने संबोधित कर लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया । 

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...