Sunday, 21 August 2022

*सुनो रायपुर* अभियान के अंतिम दिन कृष्णा पैराडाइज में कार्यक्रम

रायपुर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को रोकने हेतु चलाए जा रहे *सुनो रायपुर* अभियान के अंतिम दिन अनमोल फाउंडेशन द्वारा सरोना के कृष्णा पैराडाइज में कार्यक्रम आयोजन किया । जिसमें हरसंभव की ओर से पुष्पलता  त्रिपाठी व नैना जी, शामिल रही । 
कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा जी ने लोगो को साइबर क्राइम किस तरह हो रहा है उसके बारे में जानकारी देते हुए एस एम एस के माध्यम से लिंक भेज कर किए जा रहे अपराध, वीडियो कॉल, क्यू आर कोड के माध्यम से, बिजली बिल के नाम पर, ओ एल एक्स के माध्यम से किए जा रहे फ्राड, लोन के नाम पर , सोशल मीडिया के माध्यम से , व्हाट्सएप के माध्यम से ईमेल के माध्यम से किए जा रहे फ्राड के बारे में जानकारी दी गई और समाधान का तरीका बताया गया । कृष्णा पैराडाइज के निवासी बड़े ही रुचि के साथ कार्यक्रम में जानकारी ली  कार्यक्रम के लिए सरकार व जिला पुलिस की सराहना की । 

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...