Saturday, 20 August 2022

युवाओं की जबरदस्त भागीदारी व उत्साह से *सुनो रायपुर* अभियान सफलता की ओर अग्रसर

रायपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी के नेतृत्व में 15 अगस्त 2022 से रायपुर जिले के अंतर्गत साइबर अपराध से सुरक्षा उपायों की जानकारी जन जागरूकता के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है । इस प्रयास में रायपुर जिले के सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारी व पूरा पुलिस महकमा सक्रियता से जुटा हुआ। 

यह अभियान तब और ज्यादा मजबूत और ताकतवर हो जाता है जब इसमे युवाओं की भागीदारी बढ़ने लगती है , सक्रिय सहभागिता होने लगती है। ऐसा ही कुछ डीडीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहा है । 
आज पोस्ट मेट्रिक आदिवासी छात्रावास व पोस्ट ग्रेजुएट आदिवासी छात्रावास के युवाओं के डीडीनगर स्थिति छात्रावास में *सुनो रायपुर* अभियान कार्यक्रम का आयोजन छात्रावास के छात्रों के सहयोग से अनमोल फाउंडेशन के संयोजन  डीडीनगर थाना के मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व डीडीनगर थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू जी ने साइबर क्राइम क्या है , कैसे अपराध घटित होता है तथा इससे बचने के उपायों पर व्यापक जानकारी उदाहरण व अनुभवों के साथ सरल तरीके से दी गई । सुश्री डॉली टण्डन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित एल्डर हेल्पलाइन के सम्बन्ध में बताया । 
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने अपने शंकाओं का समाधान प्रश्नोत्तरी से किया । युवा सब इतने उत्साहित थे कि कार्यक्रम  7 बजे से 9 बजे रात तक चला । फिर युवा सुनना व जानना चाहते रहे। सभी युवाओं ने इस अभियान को आगे बढ़ाने हेतु सक्रिय भागीदारी की बात कही । 

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...