Saturday, 13 August 2022

डीडीनगर थाना में *सुनो रायपुर* अभियान की बैठक सम्पन्न

साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान सप्ताह *सुनो रायपुर* के तहत डीडीनगर पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू जी के नेतृत्व में कार्ययोजना तैयार करने हेतु बैठक की गई ।
 उक्त बैठक में डीडीनगर थाना क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए । जिसमे अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा, हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पलता त्रिपाठी, स्वंय सिद्धा फाउंडेशन की निदेशिका श्रीमती अनुपमा त्रिपाठी,
 आरती उपाध्याय, श्रीमती रचना कुशवाहा, रूपेन्द्र साहू व थाना डीडीनगर के पुलिस अधिकारीगण शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...