Thursday, 7 January 2016

मेहनत रंग लाई और कर्ज से मुक्ति मिली



छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत जांजगीर चम्पा जिले में विकास खंड डभरा में महानदी के तट पर बसे ग्राम बसंतपुर में ३५ वर्षीय श्रीमती चन्द्रकान्ति यादव रहती है | ४ साल पहले इनका परिवार का भरण पोषण मजदूरी से चल रहा था |साथ ही अन्य खर्चो के लिए स्थानीय साहुकारो से कर्ज भी ले लिए थे | सृजन केंद्र के साथ महिला स्वय सहायता समूह के माध्यम से जुड़ कर सब्जी खेती करना शुरू किया , कुछ समय तो सीखने में लगा लेकिन जिससे बहुत फायदा नहीं हुआ लेकिन उसके बाद लगातार टमाटर ,सूरजमुखी ,तरबूज,प्याज,बैगन, तिवरा का खेती किया जिसमे अच्छा मुनाफा हुआ जिससे ये बैल जोड़ी भी खरीद ली और कर्ज कि राशि भी साहूकार को लौटा दी | अब अपने परिवार के साथ सुख पूर्वक जीवन यापन कर रही है , साथ ही ग्राम के विकास में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा  है |

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...