Thursday, 7 January 2016

एफ सी आर ए रिटर्न जमा करने कि तिथि बढ़ी



गृह मंत्रालय भारत सरकार ,नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष एफ सी आर ए रिटर्न 31 दिसम्बर तक जमा कराया जाता था लेकिन इस वर्ष गृह मंत्रालय अपने वेबसाइड में तकनीकी समस्या आने से संस्थाओं को रिटर्न भरने में काफी कठिनाई हो रही थी जिसके लिए लगातार गृह मंत्रालय पर दबाव पड रहा था जिसके पश्चात मंत्रालय ने रिर्टन जमा करने कि तिथि आगे बढ़ा कर 15 मार्च 2016 कर दिया गया जिससे संस्थाओं को काफी रहत मिली इस कार्य में वाणी द्वारा लगातार प्रयास किया गया |  

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...