Friday, 2 October 2020

ग्राम अधिकार मंच सरगुजा के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम नवानगर में ग्राम अधिकार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें करमहा, सुमेला बहरा, नावानगर, नवापारा ग्राम के सदस्यों ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री सुरित साय जी ने की । बैठक में करमहा व सुमेला बहरा में जरूरतमंद परिवारों के अनुपयोगी भूमि का सुधार कर भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया । इस कार्य को शुरू करने से ग्राम के जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही बंजर भूमि का सुधार होगा जो कृषि के काम आएगा । भूमि सुधार होने से कृषि आय में बढ़ोतरी होगी ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...