सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम नवानगर में ग्राम अधिकार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें करमहा, सुमेला बहरा, नावानगर, नवापारा ग्राम के सदस्यों ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री सुरित साय जी ने की । बैठक में करमहा व सुमेला बहरा में जरूरतमंद परिवारों के अनुपयोगी भूमि का सुधार कर भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया । इस कार्य को शुरू करने से ग्राम के जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही बंजर भूमि का सुधार होगा जो कृषि के काम आएगा । भूमि सुधार होने से कृषि आय में बढ़ोतरी होगी ।
No comments:
Post a Comment