*जन जुड़ाव* एक सोशल मीडिया मंच है जहां स्वैच्छिक प्रयासों को व उनकी सफलता की कहानियों को शामिल किया जाता है । *जन जुड़ाव* द्वारा फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, ब्लाग, यूट्यूब चैनल व ह्वाट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा है । जिसमे स्वैच्छिक प्रयासों को प्रकाशित किया जा रहा है ।
पिछले माह से *जन जुड़ाव* द्वारा सीधे सदस्यता अभियान चलाया गया । जिसमे अभी तक लोगो ने अच्छी रुचि दिखाई और 1000 से ज्यादा लोगों ने सदस्यता ली है । तथा सोशल मीडिया मंचो को भी लाइक, फालो व सब्सक्राइब कर लगातार जुड़ रहें है । इसमे बच्चे, छात्र छात्राएं, वालंटियर्स, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, घरेलू महिलाएं जुड़ रहे है ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वैच्छिक प्रयासों को मजबूती करना ।
इस सदस्यता अभियान को लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है । स्वैच्छिक कार्यो व प्रयासों को पसंद करने वाले लोग इससे जुड़ रहे है । सदस्यता अभियान को जिला,ब्लाक व ग्राम स्तर तक ले जाया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment