Friday, 30 October 2020

समर्पण अभियान को सफल बनाने राजनांदगांव पुलिस की पहल

राजनांदगांव- पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे जी द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ बैठक की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समर्पण अभियान से जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ना व पुलिस मित्र बनाना ताकि कोई भी वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार से पीड़ित न हो पाए । 
सामुदायिक पुलिस के अंतर्गत 23 अक्टूबर 20 से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान प्रारम्भिक चरण में राज्य के 5 जिले रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,राजनांदगांव व रायगढ़ में संचालित किया जा रहा है । 
इसी अभियान को राजनांदगांव जिले में विस्तार करते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ मिलकर इसे हर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक तक जानकारी पहुचाने व अभियान से जोड़ने हेतु बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए जा रहे प्रयासों को पीपीटी के माध्यम से साझा किया किया गया ।  संस्थाओं ने भी मिलकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए कानूनों के सम्बंध में जागरूकता लाने व अभियान में मदद करने का आश्वासन दिया । फालोअप करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने व सभी थानों से तत्काल जानकारी संकलित करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया । बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे जी ने की व स्वैच्छिक संस्थाओं की तरफ़ से मुख्य रूप से हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास, कन्सल्टेंट एडवोकेसी आफिसर श्रीमती सोमा नायर, जन कल्याण सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व एस आई विल्किस शामिल रहे ।

1 comment:

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...