Saturday, 10 October 2020

ग्राम अधिकार मंच द्वारा करमहा में भूमि समतलीकरण

ग्राम अधिकार मंच सरगुजा द्वारा कासा के सहयोग से ग्राम करमहा में भूमि समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है । इस  कार्य से कुछ जरूरतमंद व वंचित समुदाय के परिवारों को रोजगार  मिल पा रहा है । साथ ही भूमि सुधार हो जाने से ये अच्छी फसल ले पाएंगे । 

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...