छत्तीसगढ़
में ३९९८३४ लोगो ने प्रत्याशियों को नाका दिया है | सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर
चुनाव आयोग की ऑर से पहली बार रखे गए नोटा आप्शन का मतदाताओं ने जमकर इस्तेमाल
किया | बड़ी संख्या में लोगो ने इसके माध्यम से प्रत्याशियों को खारिज करने का
प्रयास किया |
राज्य
के ९० में से ३४ विधान सभा सीटो में नोटा तीसरे निकटतम प्रतिद्वंदी की तरह उभरा |
जानकारों का मानना है की इस आप्शन से लोकतंत्र में एक अलग मिशाल कायम होगी | नोटा
वोट पड़ने से जीत हार में सीधा असर पडा है | आकड़ो के मुताविक चित्रकोट विधान सभा
में सबसे ज्यादा १०८४८ नोटा वोट डाले गए | हालाकि यहाँ यह चौथे नंबर पर रहा | भारत
निर्वाचन आयोग ने नोटा विकल्प के मतों के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए है | नोटा
( इनमे से कोई नहीं ) विकल्प के अंतर्गत प्राप्त मतों की गणना अवैध मतों के रूप
में की गई है |
यहाँ
तीसरे नंबर पर रहा
राज्य
के ३८ विधान सभा क्षेत्र में तीसरे नंबर पर नोटा वोट का दबदबा देखा आया | इनमे से
प्रेमनगर में ५७३१, रामानुजगंज में ३५९९, सामरी में ३११८ , लुन्द्रा में ३१२२,
सीतापुर में ५९९६ , पत्थालगाँव में ५५३३, रायगढ़ में ३८८२, खरसिया में २९३० ,
धरमजयगढ़ में ६७२६ , कोरबा में ३८५३ , मरवाही में ७११५ , बिलासपुर में ३६६९,
सराईपाली में ३९०९ , बसना में ४६४७ , भाटापारा में ५२८२ , धरसीवा में ३७४०, रायपुर
ग्रामीण में ३५२१ , रायपुर उत्तर में २४२४ रायपुर दक्षिण में १७८०, बिन्द्रवनगढ़
में ७०४७, कुरुन्द में ४७४५ , संजारी बालोद में ४१०२ , भिलाई नगर में ३३९०, साजा
में ४५२९, कवर्धा में ९०२९, खैरागढ़ में ४६४३, डोगरगांव में ४०६२, अंतागढ़ में ४७१०,
केशकाल में ८३८१ , कोंडागांव में ६७७३, नारायणपुर में ६७३१ , बस्तर में ५५२९,
रायगढ़ में ३८८२, जगदलपुर में ३४६९ व बीजापुर
में ७१७९ है |
यहाँ
पर चौथे स्थान पर
अभनपुर
४०७१, राजिम ५६७३, पाटन में ३२४०, गुन्दर्देही में २८५३, प्रतापपुर में ५८२४,
कुनकुरी में ४१०६, लैलूंगा में ४८५७, भानुप्रतापपुर में ५६८०, कांकेर में ५२०८ ,
पाली तनाखार ७०५४, मुंगेली में ३४४६, जांजगीर चाम्पा में २८२२, पामगढ़ में २९०७,
बैकुंठपुर ३२६५, खुझी में ४६०८, मोहला मानपुर में ५७४२, धमतरी में ५२०१,
दौंदीलोहरा में ६०८९, अकलतरा में ३०७४, चित्रकोट में १०८४८, दंतेवाडा में ९६७७,
महासमुंद में ३९२९, बिलाईगढ़ में ४८७७, बलोदा बाजार में ५५९२, रायपुर नगर पश्चिम
में २३५७, दुर्ग शहर में २१०२, वैशाली नगर में २६७०, अहिवारा में ४५७५, डोंगरगढ़
में ४२९८ ,राजनानदगांव में २०४० व कोंटा में ४००१ नोटा वोट शामिल है |
पांचवे
स्थान पर यहाँ नोटा
मनेन्द्रगढ़
में २४२१, भटगाव में ४४८०, दुर्ग ग्रामीण में ३५४४ , मस्तुरी में ३५१८ , कटघोरा
में ३४३४, जशपुर में ६९८०, जैजेपुर में २३८९, खल्लारी में ४११६, सिहावा में ६०६३,
नवागढ़ में ४०८५, व पंडरिया में ४२८३ शामिल है |
छठवे
,सातवे व दसवे स्थान पर यहाँ नोटा
छठवे
स्थान पर बिल्हा में २२४९, बेलतरा में १६०७, बेमेतरा में २४२४ ,भरतपुर- सोनहत में
३९७१, आरंग में ३५८८ व सक्ती में २६२० शामिल है | इसी तरह सातवे नंबर पर कसडोल में
२०८२, चंद्रपुर में १३९७, लोरमी में ८७४, तखतपुर में ११९० एवं दसवे स्थान पर कोटा
में १०७४ नोटा वोट शामिल है |
साभार
पत्रिका रायपुर ९-१२-२०१३
No comments:
Post a Comment