Friday, 30 May 2025

जलभराव से परेशान रहवासी इससे निपटने नगर निगम के पास कोई प्लान नही

जल भराव हर बड़े शहरों की एक बड़ी समस्या है । दिल्ली मुंबई तो इसी के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं । लेकिन सरकारें आज तक इसका समाधान नहीं कर पाई । 
अब ये जलभराव की समस्या सिर्फ बड़े शहरों की समस्या नहीं है बल्कि ये छोटे -छीटे शहरों में भी हो रही हैं । जिसका समाधान छोटे शहरों के पास भी नही है 

आज सुबह जब रायपुर में थोड़ी तेज बारिश हुई तो हालात ऐसे हो गए । अगर मूसलाधार बारिश हो और लगातार हो तो क्या होगा आप अनुमान लगा सकते हैं । 
जल भराव मानव निर्मित समस्या है इसके पीछे कई कारण है जिनमे 
1- कचरे का उचित प्रबंधन न होना 
2- सड़क नालियां फुटपाथ सभी का कांक्रीटीकरण 
3- नालियों का योजनानुसार निर्माण का न होना 
4- सड़को व नालियों पर रहवासियों का बेतरतीब अवैध कब्जा 
5- बरसात के पूर्व जलभराव की कोई पूर्व तैयारी का न होना 
कोई विकराल घटना घटित न हो इसीलिए शासन को इस दिशा में कार्य करना चाहिए । 
जनभागीदारी से इस कार्य को बेहतर किया जा सकता है 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...