अब ये जलभराव की समस्या सिर्फ बड़े शहरों की समस्या नहीं है बल्कि ये छोटे -छीटे शहरों में भी हो रही हैं । जिसका समाधान छोटे शहरों के पास भी नही है
आज सुबह जब रायपुर में थोड़ी तेज बारिश हुई तो हालात ऐसे हो गए । अगर मूसलाधार बारिश हो और लगातार हो तो क्या होगा आप अनुमान लगा सकते हैं ।
जल भराव मानव निर्मित समस्या है इसके पीछे कई कारण है जिनमे
1- कचरे का उचित प्रबंधन न होना
2- सड़क नालियां फुटपाथ सभी का कांक्रीटीकरण
3- नालियों का योजनानुसार निर्माण का न होना
4- सड़को व नालियों पर रहवासियों का बेतरतीब अवैध कब्जा
5- बरसात के पूर्व जलभराव की कोई पूर्व तैयारी का न होना
कोई विकराल घटना घटित न हो इसीलिए शासन को इस दिशा में कार्य करना चाहिए ।
जनभागीदारी से इस कार्य को बेहतर किया जा सकता है
No comments:
Post a Comment