Thursday, 10 July 2025

बरसात में जलाऊं लकड़ी को पारम्परिक तरीके से सुरक्षित रखते है गांव के लोग

बरसात के दिनों में जलाऊं लकड़ी की दिक्कतें होंगी इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में जलाऊं लकड़ी एकत्र कर सुरक्षित रख दिए हैं ताकि ईंधन के भीगने का डर न रहे । 
आपमे जरूरत के चीजों को कैसे सुरक्षित रखना है ये बखूबी जानते हैं । क्योंकि ये ज्ञान इन्हें अपने पूर्वजों से मिला है । 
बरसात में सारी लकड़ियां भीग जाती है जिसमे आग नहीं लगता । वर्षा के पूर्वानुमान के हिसाब से पूरे बरसात भर के लिए हर परिवार जलाऊं लकड़ी संग्रहित कर अपने अपने घरों के पास सुरक्षित जगह पर स्टोर कर देते हैं ताकि बरसात के पानी मे न भीग जाएं ।

गांव में अभी भी अधिकांश परिवार लकड़ी के चूल्हे में ही भोजन बनाते हैं । इतनी महंगी गैस लेने की आर्थिक क्षमता नहीं हैं। 
इसलिए भोजन बनाने के लिए जंगलों के किनारे से सूखे जलाऊं लकड़ी एकत्र कर ईंधन की व्यवस्था करते हैं । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...