Saturday, 12 July 2025

बांस के पारम्परिक उद्योग समस्याओं से जूझ रहे

छत्तीसगढ़ में बांस के बने सामानों की मांग अच्छी है । बंसोड़ व पारधी समुदाय सिर्फ और सिर्फ बांस का ही कार्य करते हैं । 
जैसे जैसे जंगल कम होते गए इन समुदायों का काम भी प्रभावित होता गया ।
अब इनके काम बहुत ही कम हो गए है । इसके मुख्य दो कारण है ।
एक बांस का कम होना 
आर्थिक स्थिति ठीक न होना 
जंगलों में बांस कटते जा रहे हैं जिससे अब बांस आसानी से नहीं मिलता विभाग भी इन्हें बांस उपलब्ध नहीं करा पाता । 
बाहर से अगर बांस खरीदते हैं तो वो महंगा मिलता है लाने ले जाने में खर्चे लगते हैं उसके लिए पैसा होना चाहिए । जिसकी इन समुदायों के पास कमी होती है। 
इनकी आजीविका का मुख्य स्रोत यही है इन्हें अगर आगे बढ़ाना है तो इन्हें सहयोग की जरूरत है ।
वैसे तो अब बांसों से बहुत से सामान बनने लगे हैं । शायद बड़ी बड़ी कंपनियां इसमे कपड़े चारकोल आदि बनाने के लिए आ रही हैं । 
जब बड़े बड़े व्यापारी बांस खरीद कर ले जाएंगे तो स्थानीय स्तर पर बांस की समस्या खड़ी होगी जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव इन समुदायों पर पड़ेगा ।
ये समुदाय परम्परागत रूप से इसी काम को करते आ रहे हैं । बड़े व्यापारियों के इस क्षेत्र में आने से इन समुदायों का रोजगार ही मारा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...