Thursday, 3 July 2025

मेहनत जब फल देने लगे

जब आपका श्रम फल देने लगे तो आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नही रहता । ठीक इसी तरह जो पेड़ लोगों ने लगाए वो अब फल देने की तैयारी में है । इससे लोग प्रसन्न और उत्साहित हैं । 
कुछ साल पहले जब अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच के सहयोग से लोगों को फलदार पौधे लोगों को दिए गए थे उन पौधों में से सीताफल का पौधा अब फूल और फल देने लगा है। 
लोग अपनी मेहनत का फल देखकर प्रसन्न है उन्हें खुशी है कि उनका लगाया हुआ पौधा अब फल देने लगा है ।अच्छा परिणाम ही प्रसन्नता देता है । अब और पौधा लगाने के लिए प्रेरित होने लगे है। 

No comments:

Post a Comment

देशी जामुन गरीबों को मिठास देने के साथ साथ स्वास्थ्य का भी खयाल रखते हैं

इस समय हमारे कार्यक्षेत्र के ग्रामों में देशी जामुन के फल पक कर पेड़ों पर लदे हुए हैं । ये जामुन के फल आकार में छोटे -छोटे होते हैं लेकिन मिठ...