इस छोटे से क्षेत्र में 1000 पौधे के लिए बीज लगाए गए है । जैसे ही ये बीज पौधे का रूप ले लेंगे। इन्हें आसपास के 10 ग्रामों में समुदायों सहभागिता से रोपण किया जाएगा । पौधे से पेड़ बनने तक के सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी समुदाय की होगी ।
जब ये फल देने लगेंगे तो समुदायों के स्वास्थ्य, पोषण व आजीविका के लिए महत्वपूर्ण साधन बनेंगे ।
No comments:
Post a Comment