Friday, 11 July 2025

शुद्ध देशी जंगली पौधों की नर्सरी

शुद्ध रूप से देशी व जंगली पौधों की नर्सरी । परन्तु ये सभी पौधे उनके बीजों से तैयार किए जा रहे हैं। जिन्हें वनोपज कहा जाता है । इनमे कुछ फलदार पौधों के बीज भी लगाए गए है । जिनमे आम, कटहल और जामुन भी शामिल है। इसमे सबसे ज्यादा आम, कटहल और महुआ के पौधे हैं। 
इस छोटे से क्षेत्र में 1000 पौधे के लिए बीज लगाए गए है । जैसे ही ये बीज पौधे का रूप ले लेंगे। इन्हें आसपास के 10 ग्रामों में समुदायों सहभागिता से रोपण किया जाएगा । पौधे से पेड़ बनने तक के सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी समुदाय की होगी ।
जब ये फल देने लगेंगे तो समुदायों के स्वास्थ्य, पोषण व आजीविका के लिए महत्वपूर्ण साधन बनेंगे । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...