Sunday, 20 July 2025

पर्यावरण संरक्षण पर अनमोल फाउंडेशन के सीईओ के विचार को दैनिक भास्कर ने दिया स्थान

दैनिक भास्कर समाचार पत्र में पर्यावरण संरक्षण के सम्बंध में अनमोल फाउंडेशन के सीईओ संजय शर्मा का साक्षात्कार को स्थान दिया । फाउंडेशन की तरफ से दैनिक भास्कर को धन्यवाद। 
पर्यावरण संरक्षण आज बहुत जरूरी है और हर एक मनुष्य का कर्तव्य है कि उसके लिए कुछ तो करे ।

शहरों में तो इसकी नितांत आवश्यकता है, विकास के नाम पर पेड़ों को अंधाधुंध कटाई, उद्योगों के द्वारा अंधाधुंध प्रदूषण फैलाने । व्यक्तिगत वाहनों की संख्या व उनसे निकलने वाले धुएं का प्रदूषण, बढ़ती जनसंख्या जैसे कई कारण है। 

इन्ही कारणों से पर्यावरण सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है । मानव जीवन मे पेड़ों का सिर्फ पर्यावरण के दृष्टि से ही महत्व नहीं है बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बहुत है । हमारे भारत देश मे पेड़ों और पहाड़ों की पूजा की जाती है । 
हर व्यक्ति को इस दिशा में आगे आकर पौधे लगाना चाहिए और उसकी देखरेख करनी चाहिए ।

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...