गारे
गाव से शुरू होंने वाले कोयला सत्याग्रह के लिए पुरे देश भर से सामाजिक
कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है| वर्त्तमान में गुजरात , उड़ीसा ,
आंध्रा , तमिलनाडू , के लोग रायगढ़ पहुच चुके है , जबकि दिल्ली और
मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं के रास्ते में होने की खबर थी |
ख़ास बात यह है की गारे में शुरू हो रहे कोयला सत्याग्रह में शामिल होने के लिए अंगुल से भी आदिवासी समाज के लगभग २० लोग पहुचे है | सुंदरगढ़ से लगभग दो सौ लोगो के दो अक्टूबर के दिन आने की तैयारी है | इन सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था गारे गाव के ग्रामीणों की ऑर से की जा रही है | इन हालात में हर ग्रामीण अपनी शक्ति के अनुसार चावल , दाल , सब्जी सहित अन्य खाद्य पदार्थो को चंदे में जमा कर रहे है | कोयला सत्याग्रह के अनुसार ग्रामीण हमारी जमीन हमारा कोयला की तर्ज पर दो अक्टूबर को दांडी मार्च की तर्ज पर गारे मार्च को शुरू करने वाले है |
इसके अनुसार तमनार बीलाक के लगभग १५ से १८ गावो के ग्रामीण खुद से कोयला खोदकर निकालेंगे | यह सांकेतिक विरोध है| इसमे कोयला कानून को तोड़ने की तैयारी की जा रही है | वर्त्तमान में नियमो के अनुसार खनन का कार्य वही करेगा जिसे सरकार से लीज मिला होता है | किसानो का खाना है की उनकी जमीन को लीज सरकार किसी और को कैसे दे सकती है वह भी उनकी पुश्तैनी जमीन को छीन कर |
ख़ास बात यह है की गारे में शुरू हो रहे कोयला सत्याग्रह में शामिल होने के लिए अंगुल से भी आदिवासी समाज के लगभग २० लोग पहुचे है | सुंदरगढ़ से लगभग दो सौ लोगो के दो अक्टूबर के दिन आने की तैयारी है | इन सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था गारे गाव के ग्रामीणों की ऑर से की जा रही है | इन हालात में हर ग्रामीण अपनी शक्ति के अनुसार चावल , दाल , सब्जी सहित अन्य खाद्य पदार्थो को चंदे में जमा कर रहे है | कोयला सत्याग्रह के अनुसार ग्रामीण हमारी जमीन हमारा कोयला की तर्ज पर दो अक्टूबर को दांडी मार्च की तर्ज पर गारे मार्च को शुरू करने वाले है |
इसके अनुसार तमनार बीलाक के लगभग १५ से १८ गावो के ग्रामीण खुद से कोयला खोदकर निकालेंगे | यह सांकेतिक विरोध है| इसमे कोयला कानून को तोड़ने की तैयारी की जा रही है | वर्त्तमान में नियमो के अनुसार खनन का कार्य वही करेगा जिसे सरकार से लीज मिला होता है | किसानो का खाना है की उनकी जमीन को लीज सरकार किसी और को कैसे दे सकती है वह भी उनकी पुश्तैनी जमीन को छीन कर |
No comments:
Post a Comment