Thursday, 17 October 2013

वन अधिकार कानून पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मलेन

कल दिनाक १२.०९.२०१३ को लोक आवाहन मंच छत्तीसगढ़ द्वारा " आशर्वाद भवन " बैरन बाजार रायपुर में " वन अधिकार कानून के सम्बन्ध में वन अधिकार समितियों के अध्यक्षों व् ग्रामीण मुखियाओ का एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम में हमारे " ग्राम अधिकार मंच " के प्रमुखों ने भी भाग लिया जिसमे मंच के अध्यक्ष सुरीत साय जिला संयोजक राकेश राय , मंच के सचिव कृष्ण कुमार , बुधराम व् मंच के संयोजक संजय शर्मा ने भाग लिया |
उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय जन वन श्रम जीवी मंच के संयोजक श्री अशोक चौधरी ,इन्वायारोनिक्स ट्रस्ट के श्रीधर जी , नदी घाटी मोर्चा के संयोजक गौतम बंधोपाध्याय और कासा से रजत चौधरी जी ने सम्मलेन को संबोधित किया तथा ग्रामीण मुखियाओ ने अपनी बातो को रखा |

सम्मलेन के उपरांत ग्रामीण मुखियाओ द्वारा सामुदायिक वन आधिकार के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में एक मांग पत्र वन मंत्री श्री विक्रम उसेंडी व् सचिव अनुसूचित जाती जन जाती विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन को सौपा

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...