Thursday, 17 October 2013

मध्याह्न भोजन खाने से 140 बच्चे बीमार

बेमेतरा जिले के एक प्राइमरी स्कूल में शनिवार को मध्याह्न भोजन
खाने के बाद 140 बच्चे बीमार हो गए। इनमें से आठ की हालत गंभीर है। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां 22 पीडितों का इलाज जारी है। शेष को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है। बच्चों के मुताबिक खाने में छिपकली मरी पड़ी थी। प्रशासन ने भोजन के सैम्पल लेकर जांच के निर्देश दे दिए हैं।

दोपहर 12 बजे प्राइमरी स्कूल मऊ में हर दिन की तरह बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया। भोजन के आधे घंटे बाद सभी बच्चे उल्टी करने लगे। इससे स्टाफ व पालकों में हड़कम्प मच गया। पालकों की जानकारी के बाद जिला अस्पताल से दो एम्बुलेंस व दो चिकित्सक मऊ के लिए रवाना किए गए और सभी बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान अस्पताल में पैर रखने को जगह नहीं थी।

उपसरपंच की बहू है संचालक
इस स्कूल में मध्याह्न भोजन का संचालन महालक्ष्मी स्वसहायता समूह कर रहा है। इसकी अध्यक्ष उपसरपंच अयोध्या साहू की बहू दीपिका साहू है। नेहा, कमलेश, चितरंजन, खिलेश्वरी, चंदकुमारी, हेमलता, उत्तम नारायण, मंगतीन, सुमित्रा, पिंकी, ममता, चांदनी, लक्ष्मी, पूजा, चंचल अस्पताल में हैं। स्कूल के प्रधानपाठक मोतीलाल देवांगन ने बताया कि वे सुबह साढ़े नौ बजे दूसरे काम से स्कूल छोड़कर आ गए थे, लेकिन जैसे ही बच्चों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, वे सीधे जिला अस्पताल पहुंचे।

मंत्री व कलक्टर पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही कलक्टर डॉ. वसवराजू व राजस्व मंत्री दयालदास बघेल जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों से मिले। मंत्री बघेल ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही। इधर, बीईओ ने स्कूल पहुंचकर भोजन का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...