पांच
सालो तक संपत्ति छिपाने वाले जनप्रतिनिधियों को तगडा झटका लगाने वाला है | चुनाव
आयोग ने इस बार उम्मीदवारों से उनकी चल अचल संपत्ति के अलावा पत्नी और आश्रितों की
संपत्ति का भी विस्तृत व्योरा माँगा है | इसे शपथ पत्र के रूप में नामाकन के साथ
जमा करना होगा | आर्थिक ,आपराधिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी वाले
अति विस्तृत प्रपत्र का एक भी कालम निरंक छोड़ा तो प्रत्यासी का नामाकन रद्द हो
सकता है |
पिछले
विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार संपत्ति के मामले में आयोग काफी सख्त है |
पहली बार शपथ पत्र दो भागो में माँगा गया है | इसमे उम्मीदवार की पत्नी और
आश्रितों की संपत्ति के अलावा विरासत में मिली भूमि , बैंक खातो , कंपनी या एन जी
ओ में आर्थिक साझेदारी की जानकारी देनी होगी | आपराधिक पृष्ठभूमि के सम्बन्ध में
भी विस्तार से विवरण देना होगा |
इसकी
धारा – एक के अंतर्गत नारकोटिक्स , फारेन एक्सचेंज और निर्वाचन कानून के उलंघन का
दोषी ठहराए जाने वालो का बाख निकलना मुश्किल होगा | धारा – दो में मिलावट खोरी और
दहेज़ संबंधी अपराधो में सजा सुनाए जाने को भी गंभीरता से लिया गया है | निर्वाचन
मामलों के जानकारो का कहना है की मतदाता को उम्मीदवार के सम्बन्ध में आर्थिक ,
आपराधिक और शैक्षणिक प्रिष्ठाभुमिके बारे में जानने का पूरा हक़ है | इससे उसे अपना
प्रत्याशी चुनने में मदद मिलेगी |
पहले
२००८
के चुनाव में जमा शपथ पत्र में उम्मीदवारों को परिवार और आश्रितों की संपत्ति का
विवरण देने की बाध्यता नहीं थी | मोटे तौर पर प्रत्याशी से नकद , बैंको मे जमा ,
आयकर , ज्वेलरी और वाहनों की जानकारी माँगी जाती थी | वही अचल संपत्ति के अंतर्गत
कृषि , गैर – कृषि भूमि और घर – मकान का ब्योरा भी मोटे – मोटे टूर पर माँगा जाता
था | आपराधिक रिकार्ड के सम्बन्ध में केवल तीन चार बिन्दुओ में जानकारी माँगी गई
थी “ इस बार शपथ पत्र के
प्रथम भाग में विस्तार से जानकारी देनी होगी | द्वीतीय भाग में इनका सारांश
प्रस्तुत करना होगा |
अब
देना होगा आयकर विवरण
Ø प्रत्यासी
और आश्रितों की अंतिम आयकर विवरणी फाईल
Ø आयकर
विवरणी में दिखाई गई आय का ब्योरा
Ø प्रत्यासी
और आश्रितों के पास नगदी रकम
Ø बैंक
खातो और बचत योजनाओं में जमा रकम का ब्योरा
Ø जेवरात
, वाहन आदि की जानकारी
Ø गैर
बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा
Ø कृषि
भूमि , भवन , विरासत में मिली जमीन का ब्योरा
Ø समस्त
चल – अचल संपत्ति का वर्त्तमान मूल्य
Ø बिजली
पानी , टेलीफोन सहित सभी बकाया की जानकारी
Ø आयकर
, सेवाकर . संपत्ति कर आदि बकाया की जानकारी
आपराधिक
मामलों का ब्योरा
Ø
प्रत्यासी के खिलाफ ऍफ़ आई आर होने की
स्थिति में सम्पूर्ण ब्योरा
Ø
अपराध का संक्षिप्त विवरण और धाराओं का
उल्लेख
Ø
जिसमे प्रकरण चल रहा हो उस न्यायालय का
नाम
Ø
वर्त्तमान में केश की स्थिति या कार्यवाही
का विवरण
Ø
जिस मामले में दोष सिद्ध किया गया हो उसका
विवरण
No comments:
Post a Comment