Wednesday, 23 October 2013

अब आए “ नेता “ पहाड़ के नीचे



पांच सालो तक संपत्ति छिपाने वाले जनप्रतिनिधियों को तगडा झटका लगाने वाला है | चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों से उनकी चल अचल संपत्ति के अलावा पत्नी और आश्रितों की संपत्ति का भी विस्तृत व्योरा माँगा है | इसे शपथ पत्र के रूप में नामाकन के साथ जमा करना होगा | आर्थिक ,आपराधिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी वाले अति विस्तृत प्रपत्र का एक भी कालम निरंक छोड़ा तो प्रत्यासी का नामाकन रद्द हो सकता है |
पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार संपत्ति के मामले में आयोग काफी सख्त है | पहली बार शपथ पत्र दो भागो में माँगा गया है | इसमे उम्मीदवार की पत्नी और आश्रितों की संपत्ति के अलावा विरासत में मिली भूमि , बैंक खातो , कंपनी या एन जी ओ में आर्थिक साझेदारी की जानकारी देनी होगी | आपराधिक पृष्ठभूमि के सम्बन्ध में भी विस्तार से विवरण देना होगा |
इसकी धारा – एक के अंतर्गत नारकोटिक्स , फारेन एक्सचेंज और निर्वाचन कानून के उलंघन का दोषी ठहराए जाने वालो का बाख निकलना मुश्किल होगा | धारा – दो में मिलावट खोरी और दहेज़ संबंधी अपराधो में सजा सुनाए जाने को भी गंभीरता से लिया गया है | निर्वाचन मामलों के जानकारो का कहना है की मतदाता को उम्मीदवार के सम्बन्ध में आर्थिक , आपराधिक और शैक्षणिक प्रिष्ठाभुमिके बारे में जानने का पूरा हक़ है | इससे उसे अपना प्रत्याशी चुनने में मदद मिलेगी |
पहले
२००८ के चुनाव में जमा शपथ पत्र में उम्मीदवारों को परिवार और आश्रितों की संपत्ति का विवरण देने की बाध्यता नहीं थी | मोटे तौर पर प्रत्याशी से नकद , बैंको मे जमा , आयकर , ज्वेलरी और वाहनों की जानकारी माँगी जाती थी | वही अचल संपत्ति के अंतर्गत कृषि , गैर – कृषि भूमि और घर – मकान का ब्योरा भी मोटे – मोटे टूर पर माँगा जाता था | आपराधिक रिकार्ड के सम्बन्ध में केवल तीन चार बिन्दुओ में जानकारी माँगी गई थी इस बार शपथ पत्र के प्रथम भाग में विस्तार से जानकारी देनी होगी | द्वीतीय भाग में इनका सारांश प्रस्तुत करना होगा |
अब देना होगा आयकर विवरण
Ø  प्रत्यासी और आश्रितों की अंतिम आयकर विवरणी फाईल
Ø  आयकर विवरणी में दिखाई गई आय का ब्योरा
Ø  प्रत्यासी और आश्रितों के पास नगदी रकम
Ø  बैंक खातो और बचत योजनाओं में जमा रकम का ब्योरा
Ø  जेवरात , वाहन आदि की जानकारी
Ø  गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा
Ø  कृषि भूमि , भवन , विरासत में मिली जमीन का ब्योरा
Ø  समस्त चल – अचल संपत्ति का वर्त्तमान मूल्य
Ø  बिजली पानी , टेलीफोन सहित सभी बकाया की जानकारी
Ø  आयकर , सेवाकर . संपत्ति कर आदि बकाया की जानकारी
आपराधिक मामलों का ब्योरा
Ø  प्रत्यासी के खिलाफ ऍफ़ आई आर होने की स्थिति में सम्पूर्ण ब्योरा
Ø  अपराध का संक्षिप्त विवरण और धाराओं का उल्लेख
Ø  जिसमे प्रकरण चल रहा हो उस न्यायालय का नाम
Ø  वर्त्तमान में केश की स्थिति या कार्यवाही का विवरण
Ø  जिस मामले में दोष सिद्ध किया गया हो उसका विवरण

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...