Thursday, 17 October 2013

सामूहिक श्रमदान की मिशाल ,८० एकड़ में लहलाहायेगी फसल , तीन किमी लम्बी नाहर खोदने का उठाया बीड़ा

कोरबा- सरका नुमाइंदो ने जिस नाहर के काम को अधूरा छोड़ दिया , इसे पूरा करने का बीड़ा अब किसानो ने उठाया है | ५० की संख्या में ये किसान हाथो में फावड़ा , गैती लिए नाहर को खेतो तक पहुचाने की जुगत में लगे हुए है | इनकी चिंता किसी तरह ८० एकड़ की फसल तक पानी पहुचाने की है |
कोरबा विकास खंड की ग्राम पंचायत रजगामार में बाघमारा बाँध का निर्माण शासन ने कराया है , लेकिन इसका पानी खेतो तक नहीं पहुच पा रहा है | दरअसल नाहर का काम अधूरा छोड़ दिया गया है | इससे किसानो को बाँध का लाभ नहीं मिल सका | बताया गया है की जो नाहर तैयार की जा रही थी उसमे तकनीकी खामिया थी | नाहर को पूरा करने कई दफे गुहार लगाईं गयी | जब सम्बंधित विभाग ने इस ऑर ध्यान नहीं दिया तो ग्राम के किसानो ने सामूहिक श्रमदान कर इसे पूरा करने का निर्णय लिया |
शनिवार से करीब ५० किसान नाहर की खुदाई में पसीना बहा रहे है | बाघमारा बाँध से तीन किलोमीटर दूर तक नाहर का गहरीकरण किया जा रहा है | इन्होने बताया की हम श्रमदान कर नाहर को उपयोगी बनाने के प्रयास में जुटे है | नाहर के बन जाने के बाद करीब ८० एकड़ खेत की सिचाई की जा सकेगी | खरीफ की फसल के लिए पानी की कमी नहीं होगी | इसके अलावा साल में साग - सब्जी उगाने के लिए भी पानी मिल सकेगा |

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...