Thursday, 17 October 2013

फर्जीवाड़े की शिकायत

जिलेभर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी जॉबकार्ड की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। करीब पांच मंगलवार से कलेक्ट्रेट में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा सिकायतें की जा रही हैं। इसी के तहत एक बार फिर से यहां पर शिकायतकर्ता लामबंद नजर आए हैं। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर करीब दर्जनभर ग्राम पंचायतों के
प्रतिनिधियों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है।

शिकायतों में ग्रामीणों द्वारा उल्लेख किया है कि सरपंच-सचिव ने फर्जी जॉबकार्डो द्वारा राशि का आहरण कर लिया है। जिन मजदूरों द्वारा मजदूरी की गई है उन्हें तो मजदूरी नहीं दी गई, बल्कि इसके ठीक विपरीत पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों द्वारा राशि निकाल ली गई है। राशि निकालने का खामियाजा मजदूरों को सीधे तौर पर उठाना पड़ रहा है। फर्जी जॉबकार्डो के आधार पर राशि का आहरण किया गया है।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...