Thursday, 17 October 2013

फर्जीवाड़े की शिकायत

जिलेभर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी जॉबकार्ड की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। करीब पांच मंगलवार से कलेक्ट्रेट में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा सिकायतें की जा रही हैं। इसी के तहत एक बार फिर से यहां पर शिकायतकर्ता लामबंद नजर आए हैं। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर करीब दर्जनभर ग्राम पंचायतों के
प्रतिनिधियों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है।

शिकायतों में ग्रामीणों द्वारा उल्लेख किया है कि सरपंच-सचिव ने फर्जी जॉबकार्डो द्वारा राशि का आहरण कर लिया है। जिन मजदूरों द्वारा मजदूरी की गई है उन्हें तो मजदूरी नहीं दी गई, बल्कि इसके ठीक विपरीत पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों द्वारा राशि निकाल ली गई है। राशि निकालने का खामियाजा मजदूरों को सीधे तौर पर उठाना पड़ रहा है। फर्जी जॉबकार्डो के आधार पर राशि का आहरण किया गया है।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...