कैसे पहचान, कैसे रहे सावधान
डेंगू के लक्षण
·
अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार \
·
मांसपेसियों तथा जोड़ों में दर्द होना |
·
आँख के पीछे दर्द होना, जो की आँखों को घुमाने से
बढ़ता है |
·
जी मचलाना एवं उल्टी होना |
·
गंभीर मामलों में नाक, , मुंह, मसूड़ों से खून
अथवा त्वचा पर चकते उभरना |
डेंगू से बचाव
·
डेंगू फैलाने वाला मच्छर रुके हुए साफ़ पानी में
पनपता है | कही आपके घर में या आसपास पानी तो जमा नहीं है ? जैसे की कूलर, पानी की
टंकी, पक्षियों के पीछे के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल,
टूटे हुए बर्तन व टायर इत्यादि |
·
पानी से भरे बर्तनों व टंकियों आदि को ढँक कर रखे
|
·
कूलर को खाली करके सुखा दे |
·
यह मच्छर दिन के समय काटता है | इसे कपडे पहने जो
बदन को पुरी तरह ढंके डेंगू के उपचार के लिए कोई ख़ास दवा या वैक्सीन नहीं है |
बुखार उतरने के लिए पैरासिटामाल ले सकते है | एस्प्रिन या इबुब्रेफेन का इस्तेमाल
अपने आप न करें |
·
डाक्टर की सलाह लें | डेंगू के हर रोगी को प्लेट
लेट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती |
No comments:
Post a Comment