क्रियान्वयन एजेंसी – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
कार्यक्षेत्र – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
योजना का उद्देश्य – प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की खोज करना, उचित
शैक्षणिक मार्गदर्शन, देना उत्तम शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना |
हितग्राही की पात्रताएं – कक्षा दसवी में अध्ययनरत छात्र छात्राएं |
मिलने वाले लाभ- छात्रवृत्ति जो २५० रुपए प्रतिमाह की दर से देय है
तथा कक्षाओं में प्रगति के अनुसार इसमे वृद्धि का प्रावधान है |
आवेदन की प्रक्रिया – सम्बंधित शाला के प्राचार्य के माध्यम से |
चयन प्रक्रिया – राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्
द्वारा लिखित परिक्षा का आयोजन किया जाता है | चयनित विद्यार्थी एन.सी. ई. आर. टी.
नई दिल्ली द्वारा आयोजित द्वीतीय स्तर की परिक्षा में सम्मिलित होते है | अंतिम
रूप से चुने गए छात्रो को छात्रवृत्ति दी जाती है
आवेदन भेजने का पता – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्शंपरिषद ,
शंकर नगर रायपुर
No comments:
Post a Comment