मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो एनाफिलिज जाती के मादा मच्छर के
काटने से फैलता है इसके जीवाणु रक्त में देखे जा सकते है |
मलेरिया के लक्षण
1-
ठण्ड के साथ बुखार अना \
2-
पसीने के साथ बुखार उतरना |
3-
बुखार का हर दुसरे या तीसरे दिन आना |
4-
कंपकपी, बदन व सर दर्द |
मलेरिया से बचाव उपचार
1-
बुखार आने पर रक्त की जांच कराए तथा दवाई की पुरी
खुराक खाए |
2-
मच्छरदानी के अंदर सोएं
3-
मच्छर जनित स्थिति को रोकें तथा आसपास पानी जमा न
होने दे |
4-
रुके हुए पानी में जमा हुआ तेल या गम्बुजिया मछली
डाले |
5-
गर्भवती माताओं एवं छोटे बच्चो को मलेरिया से
अधिक ख़तरा रहता है | अत: सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे|
6-
शासकीय अस्पतालों में जांच तथा उपचार मुफ्त किया
जाता है | मलेरिया रोग घातक भी हो सकता है इसका समय पर इलाज न मिलने पर मृत्यु भी
हो सकती है अत: गंभीर मरीजों को शीघ्रातिशीघ्र नजदीकी अस्पताल भिजवाएं |
No comments:
Post a Comment