क्रियान्वयन एजेंसी- राजीव गांधी शिक्षा मिशन ( सर्व शिक्षा अभियान )
कार्यक्षेत्र - सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 51 विकास खंड ( समयानुसार इनकी वृद्धि होती जाएगी )
योजना का उद्देश्य- दुरस्त अंचलों में सर्व सुविधायुक्त आवासीय शाला माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना। शिक्षा से वंचित आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना तथा बालिकाओं के अनुरूप शालेय वातावरण का निर्माण करना ।
हितग्राही की पात्रताएँ - 6 से 14 वर्ष की अजजा -अजा , पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग की शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी बालिकाए , पलायन करने वाले परिवारों की बालिकाएं, कामकाजी बालिकाएं , आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग की बालिकाएं ।
मिलने वाले लाभ - आवासीय विद्यालयों में निशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र तथा चिकित्सा सुविधा । छात्रवृत्ति निशुल्क पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री । व्यवसायिक पाठ्यक्रम तथा सीखने के कौशलो का प्रशिक्षण ।
आवेदन की प्रक्रिया- आवश्यक नही ।
चयन की प्रक्रिया - आवासीय विद्यालयों में 75 प्रतिशत स्थान पर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा । 25 प्रतिशत स्थान गरीबी रेखा से नीचे स्तर के समुदाय की बालिकाओं के लिए आरक्षित होंगे ।
*जन जुड़ाव* अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित एक ऐसा मंच है जो जमीनी स्तर किए जा रहे छोटे छोटे स्वेच्छिक प्रयासों की सफल कहानियों, शासकीय योजनाओं व जनहित से जुडी कानूनी जानकारियों को संग्रह कर प्रसारित करने हेतु तैयार किया गया है
Tuesday, 4 September 2018
कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...
-
जमीनी स्तर पर कार्यरत स्थानीय स्वैच्छिक संस्थाओं की चुनौतियां -भारत में सदियों से सेवा भाव का स्वरुप इतिहास में पढ़ने को मिलता है, जब देश आजा...
-
औद्योगिक क्रांति के नाम पर जो जंगलों व वनों तथा नदी का संहार हो रहा है उससे तो लग रहा है कि इस भीषण गर्मी से राहत मिलने नामुमकिन है । हां तभ...
-
आपने वृक्ष मित्र का सुना होगा, पर्यावरण या प्रकृति प्रेमी शब्द सुना होगा। अपने नदी प्रेमी भी सुना होगा लेकिन क्या आपने बांस प्रेमी का नाम सु...
No comments:
Post a Comment