Tuesday, 4 September 2018

बालिकाओं के प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम

क्रियान्वयन एजेंसी - राजीव गांधी शिक्षा मिशन (सर्व शिक्षा अभियान )
कार्यक्षेत्र- ग्रामीण क्षेत्र जहां मांहिला साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत 46.13 से कम है तथा महिला -पुरुष साक्षरता दर में अंतर राष्ट्रीय औसत 21.7 प्रतिशत या उससे अधिक है, तथा मांहिला साक्षरता दर 10 प्रतिशत से कम है । शहरी गंदी बस्ती क्षेत्र ।
योजना का उद्देश्य - शिक्षा के क्षेत्र बालिकाओं की सहभागिता बनाना, बालिकाओं तक शिक्षा सुविधा पहुँच का विकास, बालिकाओं के शाला त्याग डर को कम कर शत-प्रतिशत नामांकन बालिकाओं के व्यक्तित्व का विकास, बालिकाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देना ।
हितग्राही की पात्रताएँ - शाला अप्रवेसी , शाला त्यागी बालिकाएं । प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण न करने वाली अधिक उम्र की बालिकाएं । कामकाजी बालिकाएं शाला में अनियमित रहने वाली बालिकाएं कम उपलब्धि स्तर की बालिकाएं ।
मिलने वाले लाभ - निःशुल्क पाठ्यपुस्तक , स्टेशनरी तथा गणवेश । व्यवसायिक प्रशिक्षण ।
आवेदन की प्रक्रिया- आवश्यक नही ।
चयन की प्रक्रिया - निर्धारित मापदंड पूरे करने वाली छात्राओं का चयन किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...