Saturday, 1 September 2018

ग्राम पंचायत की मूलभूत योजना

उद्देश्य- इस योजना के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्रान्तर्गत निम्न कार्य की व्यवस्था करना । जैसे (1) स्वच्छ जल प्रदाय और पेयजल व्यवस्था (2) प्राथमिक/माध्यमिक शाला भवन निर्माण और मरम्मत (3) पूर्व में स्थापित हैंड पम्प के निकट नाली / हौदी का निर्माण (4) निकास नाली / खड़ंजा निर्माण (5) स्वास्थ्य केंद्र प्रसूतिगृह भवन निर्माण व मरम्मत (6) स्वामी आत्मानं वाचनालय का संचालन (7) जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क खाद्यान वितरण हेतु (8) पञ्चमं पत्रिका के क्रय हेतु (9) बी पी एल परिवारों को मच्छरदानी वितरण हेतु (10) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गैर अ.जा/ अ.ज.जा. को गृह लक्ष्मी योजनांतर्गत गैस कनेक्शन ।
कार्य का चयन - ग्राम पंचायत द्वारा अपनी प्राथमिकता एवं कार्य योजना तैयार कर ग्राम सभा से3 अनुमोदन कराया जाता है ग्राम सभा के अनुमोदन के पश्चात ग्राम पंचायत कार्य का क्रियान्वयन करती है
संपर्क - ग्राम पंचायत ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...