Friday, 27 November 2020

Bilaspur: स्वैच्छिक संस्थाओं को मजबूत बनाने का निर्णय

बिलासपुर जिले में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं की महुआ होटल में आयोजित बैठक में मुझे (संजयशर्मा निदेशक अनमोल फाउंडेशन ) भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ यह अवसर देने के लिए सभी  साथियों को धन्यवाद ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर जिले में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं को एक मंच पर लाना, वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा व मिलकर समाधान के रास्ते निकालना । इस पर व्यापक चर्चा की गई और लगातार बैठने के निर्णय साथ समस्याओं पर मिलकर समाधान करने का निर्णय लिया गया । बैठक का आयोजन MSKPP की निदेशक श्रीमती हेमलता साहू जी द्वारा की गई ।
#networking
#Districtngosnetwork
#bilaspur

Monday, 16 November 2020

Help us with the Anmol Foundation to help such farmers ................

Most of the poor and small marginal farmers are in the inaccessible areas of the state, due to the hilly and inaccessible areas and lack of irrigation facilities, the land here is not arable. The Foundation is striving to bring forward such farmers, promote agriculture and agricultural employment. Most of the poor and small marginal farmers are in the inaccessible areas of the state, due to the hilly and inaccessible areas and lack of irrigation facilities, the land here is not arable. The Foundation is striving to bring forward such farmers, promote agriculture and agricultural employment. Cooperate with the Anmol Foundation to help such farmers ................

राज्य के पहुँच विहीन क्षेत्रों में अधिकांश गरीब व लघु सीमान्त किसान है, पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र होने व सिचाई सुविधा का अभाव होने के कारण यहां की भूमि कृषि योग्य नही है । फाउंडेशन ऐसे किसानों को आगे लाने, कृषि व कृषि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है ऐसे किसानों की मदद के लिए अनमोल फाउंडेशन को सहयोग करें ................ 

Anmol Foundation Need Your Support

Friday, 13 November 2020

COVID-19 के प्रभाव से बचाव में लोगों की मददगार साबित होती हर सम्भव फाउंडेशन

हर संभव फाउंडेशन ने वैश्विक महामारी  कोरोना से बचाव के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के बीच जाकर मदद करने का प्रयास किया 
फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा कोष में  11,000 रुपए की आर्थिक मदद,अस्पताल गली मोहल्ले, सब्जीवालो, रेहडी वाले, फ्रेरी वाले जरूरतमंद भाइयों को ,घरेलू कामगार महिलाओं, गुरुद्वारा में पुलिस कर्मियों आदि को 7000 से अधिक मास्क, जोन  क्रमांक 5 नगर निगम में 27 दिन भोजन वितरण एवं भोजन वयवस्था करके सूखा राशन एवं भोजन की व्यवस्था में सहयोग पूर्ण सहयोग किया, पक्षियों  को पानी मिल सके इसके लिए सकोरे वितरण किए, 
जिला प्रशासन के साथ मिलकर  निशुल्क काढ़ा वितरण, मानसिक तनाव दूर करने हेतु संगीत कार्यक्रम,पेंटिंग्स व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । 
वर्तमान में  फाउंडेशन 150 से अधिक महिलाओं का गुप्र है कोरोना वायरस में सोशल डिस्टेंसिंग ,,,मानव दूरी के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रही है । फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार प्रयास किया जा रहा है । 

Wednesday, 11 November 2020

workshop of green action week concluded

Under Green Action Week 2020, the Sahbhagi Samaj Sewi Sanstha  is organized stakeholder consultation on the theme "Sharing Community" in Chhattisgarh in  collaboration with CUTS International Jaipur and Swedish Society for Nature Conservation.  This program is working to spread awareness about the sustainable development goal-12 (SDG-12), to ensure sustainable consumption and production system and to implement the principle of circular economy on the ground level.  Under this program, the organization conducted various awareness campaigns in the months of September and October and tried to make people aware about sustainable consumption and and sharing community.
While addressing this program, Amardeep Singh, Senior Program Officer CUTS International has given detailed information about the principle of circular economy, reuse, recycling, repair etc. He also emphasised upon conserving natural resources through more efficient use so that human needs can be satisfied without exhausting the nation's finite supply of such resources. This is the only way to ensure that future generations aren't compromised upon.
Mr. Basant Yadav, President, Sahbhagi Samaj Sewi Sanstha  said that organic agriculture works with and promotes sustainable farming practices that enhance biodiversity, strengthen soil health, and mitigate climate change while adapting to it. Similarly, Ramgoolam Sinha, Director, Prerak Sanstha highlighted conservation and promotion of biodiversity and traditional seeds. Dr. Purushottam Chandrakar shared information about his efforts  to save the 230-acres Bishal Gajraj Dam. Manju  Dewangan said that there is an urgent need for a highly efficient waste management system that not only ensures proper segregation of waste at its origin, but also channelizes the waste through different streams of recycling and resource recovery. With this concern, she highlighted the importance of kitchen garden. Jyoti Gupta, President, Tejaswini Foundation  highlighted her the plastic free campaign. She also elaborated  on her initiative  on how to make bags by using old clothes and recycled materials. Amit Babu, Programme Associate CUTS International briefly shared the study on sustainable consumption.  In consultation, participants asked questions which were answered by the panelists.
More than 40 participants from 10 Districts of Chhattisagrh, including representatives of 
voluntary organizations, government officials, Students, attended consultation .The consultation was managed  by  Sanjay Sharma, convenor, Green Action Week- Chhattisgarh and his team members Priyanka Dire, Vaishali Dadsena, Aarti Mishra and Anju.

CUTS International is partnering and supporting 12 organisations in 12 states, for conducting GAW campaign.  This will help in creating a network of organisations working on sustainable consumption and strengthen the collective advocacy for rebuilding recovery plans that will reverse current trends and change the consumption patterns towards more sustainable future.

Tuesday, 10 November 2020

Raipur- शेयरिंग कम्युनिटी कार्यशाला सम्पन्न

ग्रीन एक्शन वीक अभियान व सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा होटल मयूरा जी ई रोड़ रायपुर में एक दिवसीय स्टेक होल्डर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा करना है ।
 *ग्रीन एक्शन वीक 2020* के तहत सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा *कट्स इंटरनेशनल जयपुर व स्वीडिश सोसायटी फार नेचर कंजर्वेशन* के सहयोग से छत्तीसगढ़ में समुदाय साझाकरण (sharing community) कार्यक्रम संचालित कर रहा है । यह कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्य-12  (SDG-12 ) - स्थाई उपभोग व उत्पादन प्रणाली को सुनिश्चित करने व सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांत को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की दिशा में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था ने सितम्बर व अक्टूबर माह में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जानकारी देने का प्रयास किया । 
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कट्स इंटर नेशनल के सीनियर कार्यक्रम आफिसर श्री अमरदीप सिंह जी ने सर्कुलर इकोनॉमी  के सिद्धांत रीयूज,रिसाइकल, रिपेयर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमे खपत को धीमा करना है ताकि प्राकृतिक संसाधनो को बचाया जा सके । 
यूनिसेफ के राज्य प्रमुख श्री जॉब जकारियस जी ने कहां कचरा प्रबंध व स्वच्छता एक बड़ी समस्या है और इसे हम सब लोग ही मिलकर समाधान कर सकते है । पर्यावरण संरक्षण मण्डल के श्री जे लकड़ा जी ने मंडल के द्वारा लगाए जा रहे ई वेस्ट प्लान व जागरूकता अभियानों के बारे में जानकारी दी और कहा कि मण्डल स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ मिलकर अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रयास करेगा । क्रेडा के कार्यपालन अभियंता श्री जे एन बैगा जी ने बताया कि किस तरह से सौर ऊर्जा का प्रयोग कर हम अपने घरों व खेतो में बिजली के उपयोग को कम कर सकते है और अपने हैम महीने के खर्चे को भी बचा सकते है, हेल्पेज के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास जी ने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों व महत्वपूर्ण भूमिका की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हम उनके अनुभवो का लाभ लेकर पर्यावरण की सुरक्षा में बड़ी हिस्सेदारी निभा सकते है ।
सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्री बसन्त यादव जी ने पर्यावरण सुरक्षा व साथ मे आजीविका को जोड़कर किस तरफ से लाख उत्पादन, टसर उत्पादन व जैविक खेती का कार्य कर रहे है। इसी प्रकार प्रेरक के निदेशक श्री रामगुलाम सिन्हा जी ने जैव विविधता व पारम्परिक बीजों के संरक्षण व संवर्धन के प्रयासों को रखा, डाक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर जी ने 230 एकड़ में फैले बिशाल गजराज बांध को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया , श्रीमती मंजू देवांगन जी ने किचन वेस्ट से पुनः उपयोग कर किचन गार्डन कैसे तैयार किया है और उससे नियमित जैविक सब्जी ले रही है इस पर विस्तार से बातों को रखी, तेजस्विनी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ने पुराने कपड़ों से थैला बनाकर प्लास्टिक मुक्त अभियान में सतत भागीदारी के बारे में अपने अनुभव साझा किए । कट्स इंटरनेशनल के अमित जी ने सतत उपभोग पर उनके द्वारा किए जा रहे अध्ययन को संक्षिप्त में साझा किया गया जिसमें अन्य राज्यों में किस तरह से शासन प्रयास कर रही है उन्हें साझा किया । प्रतिभागियों की ओर से सवाल जबाब भी किए गए जिनका जबाब अतिथियों द्वारा दिया गया । 
कार्यक्रम में राज्य के 10 जिलों से 50 स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शासन के अलग अलग विभाग के कर्मचारियों, छात्रों - छात्राओं व समुदाय के लोगों भाग लिया । 
कार्यक्रम में इस अभियान को नेटवर्क के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में संचालित करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन ग्रीन एक्शन वीक के संयोजक श्री संजय शर्मा जी द्वारा किया गया तथा अभियान को सफल बनाने में प्रियंका डायरे, वैशाली डड़सेना, आरती मिश्रा व अंजू ने सराहनीय भूमिका निभाई । 
कट्स इंटरनेशनल द्वारा देश के 12 राज्यों में स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ यह अभियान विगत 3 वर्षों से चलाया जा रहा है ।

Friday, 30 October 2020

समर्पण अभियान को सफल बनाने राजनांदगांव पुलिस की पहल

राजनांदगांव- पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे जी द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ बैठक की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समर्पण अभियान से जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ना व पुलिस मित्र बनाना ताकि कोई भी वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार से पीड़ित न हो पाए । 
सामुदायिक पुलिस के अंतर्गत 23 अक्टूबर 20 से छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान प्रारम्भिक चरण में राज्य के 5 जिले रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,राजनांदगांव व रायगढ़ में संचालित किया जा रहा है । 
इसी अभियान को राजनांदगांव जिले में विस्तार करते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ मिलकर इसे हर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक तक जानकारी पहुचाने व अभियान से जोड़ने हेतु बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए जा रहे प्रयासों को पीपीटी के माध्यम से साझा किया किया गया ।  संस्थाओं ने भी मिलकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए कानूनों के सम्बंध में जागरूकता लाने व अभियान में मदद करने का आश्वासन दिया । फालोअप करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने व सभी थानों से तत्काल जानकारी संकलित करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया । बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे जी ने की व स्वैच्छिक संस्थाओं की तरफ़ से मुख्य रूप से हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास, कन्सल्टेंट एडवोकेसी आफिसर श्रीमती सोमा नायर, जन कल्याण सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व एस आई विल्किस शामिल रहे ।

Friday, 23 October 2020

पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की मदद हेतु समर्पण अभियान शुरू

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा 22 अक्टूबर 2020 को NGOs प्रतिनिधियों के साथ  पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (IPS) के समन्वयन में बॉथक का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर के NGOs प्रतिनिधियों ने भाग लिया । 
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाए जा रहे समर्पण अभियान के सम्बंध जानकारी साझा करना व NgOs के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस मित्र बनाना ताकि विरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके । यह अभियान प्रथम चरण में 6 जिलों में संचालित किया जा रहा है। 

Wednesday, 21 October 2020

काम बोलता है *तालाब जो जीवित है*

#हमऔरहमारेकाम
सरगुजा जिले के ग्राम खजूरी में ग्राम अधिकार मंच व कासा के सहयोग से  2003 में  कराए गए  तालाब निर्माण आज भी पानी से लबालब भरे हुए है । यह तस्वीर कल की तस्वीर है । पहले इस तालाब से थोड़ी दूर पर एक घर था तालाब बनने के बाद यहां पर कई घर बन गए, लोगों के नहाने, पशुओं के पीने व खेतों में सिचाई के लिए इस तालाब से पानी का उपयोग करते है । साथ ही इस तालाब में मछली पालन भी गांव वाले करते है । मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रसन्नता होती है जब लोग खुशी से बाते है इसके फायदे । हम और राकेश राय दिन रात लग कर  इस तरह के हमने आसपास के गांवों में 8 तालाब का निर्माण किया था आज सभी तालाब सही सलामत है और उपयोग में आ रहे है । हर साल गांव के लोग श्रमदान कर गहरीकरण का कार्य स्वंय से करते है ।

संजय शर्मा 

Sunday, 18 October 2020

विकासशील फाऊंडेशन के प्रयास से वनाधिकार पत्र मिला

विकासशील फाऊंडेशन बिलासपुर के अथक  प्रयास से  कोटा विकासखण्ड के ग्राम बांसाझाल 1 को 171 हेक्टेयर भूमि सामुदायिक वन संसाधन हक के लिए वनाधिकार पट्टा  मिला ।
ग्राम - बांसाझाल के आदिवासियों ने जल जंगल जमीन को पाने के लिए बरसो से आस लगाए रहे परन्तु गांव में लोगों को वनाधिकार की जानकारी का अभाव होने के कारण किसी भी प्रकार से अपनी हक को पाने के लिए प्रयास नही कर पा रहे थे, इसी बीच संस्था के कार्यकर्ता अमृका प्रसाद साहू ,ओंकारेश्वर शर्मा ने  गांव में संपर्क कर  सामूहिक बैठक कर ग्रामीणों को वनाधिकार अधिनियम के बारे से जानकारी दी गई साथ ही ग्राम सभा के माध्यम से वनाधिकार समिति का  गठन कराया गया ,जिसके उपरांत सभी ग्रामीणों के सहयोग से जल जंगल जमीन वन संसाधनों के हक के लिए जंगल भ्रमण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया । दस्तावेज पूर्ण कर ग्राम सभा के माध्यम से विगत  दिनांक 31.10.2019  को उपखण्ड स्तरीय वी. ख.कोटा में  वनाधिकार समिति के द्वारा सामुदायिक दावा आवेदन जमा किया गया ।इस बीच वनाधिकार समिति व ग्रामीणों विगत 1 वर्षों से लगातार बैठक मीटिंग, विभागों का चक्कर कटाना पड़ा फिर भी वनाधिकार समिति एवं विकासशील फाउंडेशन ने हिम्मत नही हारी  ,बरसो का सपना  साकार हुआ दिनांक 02.10.2020 को सामुदायिक वन संसाधन के लिए 171 हेक्टेयर जमीन मिला ।
इस दौरान भारत ख़ुसरो,हरिद्वार ख़ुसरो,अर्जुन मरावी,छन्नूनेताम,जलेश्वर ,पुनिराम, दल्लू,बेदराम,रामभरोस,ईश्वरी खुसरो, विजयलक्ष्मी, गौतम,अमरौतीन ,धर्मिन व ग्रामीणजनों का सहयोग रहा।

पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र का ग्राम सम्पर्क अभियान

रायपुर- पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र लाभांडी रायपुर 17 अक्टूबर को ग्राम छतौना मंदिर हसौद में ग्राम संपर्क अभियान का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य ग्राम सरोकार एवं आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी बैंकिंग उत्पादों के प्रसार करना । 
अभियान की शुरू ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सरोजनी बाई जांगड़े, पंजाब नेशनल बैंक मंदिर हसौद के प्रबंधक श्री रवि आनंद तथा पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र लाभांडी के निदेशक श्री राजेश ध्रुव द्वारा किया गया । 
पीएनबी के अधिकारियों ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पूरे देश मे शुरू किया गया है । जिसका मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना ।
जिसके लिए ग्रामीण सरोकार से जुड़ी बैंक की योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी  ग्राम के हर जरूरतमंद तक पहुचाएं ताकि जरूरतमंद को लाभ मिल सके । कार्यक्रम में पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई तथा अटल पेंशन के बारे में जानकारी दी गई और पंजीयन भी किया गया ।   ग्राम छतौना के श्री बंजारी महिला समूह को 2 लाख, श्री गोपाल महिला समूह को 2 लाख, कलश महिला समूह को एक लाख तथा शीतल महिला समूह को एक लाख का ऋण स्वीकृत किया गया । 

Thursday, 15 October 2020

आत्मनिर्भरता की ओर महिलाओं ने बढ़ाया कदम

गायत्री स्वंय सहायता समूह मतवारी की महिलाएं समूह में जुड़कर अपनी आजीविका के लिए स्व रोजगार गतिविधि संचालित कर रही है । इन सबका नेतृत्व श्रीमती जागृति साहू जी कर रही है । अपने मेहनत व लगन से जागृति जी ने न सिर्फ अपनी क्षमताओं को बढ़ाया बल्कि समूह को  सशक्त कर आय वर्धक गतिविधियों से जोड़ा । जिसके कारण इन्हें बिहान परियोजना से तो जोड़ा ही गया साथ ही ग्राम के जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मनरेगा , पेंशन आदि के राशि भुगतान का जिम्मा भी सखी बैंक कर माध्यम से सौंपा गया । 
जागृति जी ने समूह के सहयोग से मशरूम उत्पादन तथा मशरूम का स्पेम उत्पादन, साबुन, फिनायल, हैंडवॉश, मोमबत्ती, पेपर बैग आदि उत्पाद बना कर समूह से जुड़ी महिलाओं की आजीविका में सहयोग कर रही है ।
इसके अलावा *जागृति मशरूम व घरेलू उत्पाद प्रशिक्षण केंद्र* की स्थापना कर प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रही हों RSETI, देना बैंक व पीएनबी में मास्टर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण देने का कार्य भी करती है ।
आज अपने मेहनत व परिश्रम से अपने आपको रोजगार से तो जोड़ी ही साथ ही ग्राम की महिलाओं को भी रोजगार देकर उनकी आजीविका में मदद की ।

आस्था संगठन की महिलाएं आजीविका की सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण बचाने का भी संदेश दे रही है

रायपुर से कुछ 60 से 70 किलोमीटर दूर तिल्दा से लगभग 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बिलाड़ी यहां की महिलाओं ने कमाल कर दिखाया है । ये महिलाएं अपने मेहनत और जुनून से 14 एकड़ जमीन को न सिर्फ सुरक्षित रखी है बल्कि उसमे पौधरोपण व जैविक खेती कर पूरे क्षेत्र को हरा भरा बना दी है । यही से इन महिलाओं का आजीविका की व्यवस्था भी हो जाती है । 
आस्था महिला ग्राम संगठन की बहने पहले बिलाड़ी ग्राम में सड़क से लगे हुए 14 एकड़ जमीन के लिए संघर्ष की काफी लड़ाइयां लड़ने के बाद जमीन इनके अधिकार में आई अभी भी कुछ लोग दावा कर विवाद निर्मित करते रहते है लेकिन महिलाओं ने कभी हार नही माना । संघर्ष इनके साथ रच बस गया । ये सभी महिलाएं एकता परिषद से जुड़ी रही है संघर्ष वही से सीखा है । अब महिलाओं ने आस्था महिला ग्राम संगठन बिलाड़ी का गठन कर उससे जुड़ गई । समूह में जुड़ कर इन्होंने 14 एकड़ भूमि पर पहले भूमि सुधार का कार्य किया जिसमें पंचायत ने मनरेगा के तहत मदद की । इनके संघर्ष और प्रयासों को देख पंचायत भी सहयोग में आगे आ गया। धीरे धीरे इन महिलाओं को शासन द्वारा संचालित बिहान परियोजना से जोड़ा गया । जिसमें इन्हें आजीविका से सम्बंधित क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। अब ये महिलाएं जैविक खेती की अनुभवी महिला कृषक है । 
ये खरपतवार ,गोबर व कचरे से कम्पोष्ट व जैविक खाद का निर्माण करती है जिसका प्रयोग ये सब्जी खेती व नर्सरी के विकास में उपयोग करती है गोबर आदि से जीवामृत बना कर पौधों में लगने वाले बीमारियों को समाप्त करती है । 
मुनगा के पत्तियों से चूर्ण बना दवाई के रूप में उपयोग करने हेतु बिक्री भी करती है जैविक फर्श क्लीनर, गोबर के दीपक आदि का भी निर्माण करती है । 
जो महिलाएं कल तक किसी के समक्ष खड़े होने में हिचकिचाहट करती थी आज सबके समक्ष अपनी बातों को अच्छे से बता पाती है । 
इस महिलाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका समाज सेवी श्री रोहित पाटिल जी निभाते है जो अपने समय मे से समय निकाल कर इन्हें मार्गदर्शन व सहयोग देते रहते है । 
आस्था महिला ग्राम संगठन में अध्यक्ष श्रीमती सविता पाटिल, मीरा कन्नौजे सचिव व खेड़िया बाई ,दुलौरिन बाई , गायत्री निषाद, कमला यदु, अंजनी निषाद, भानकुंवर यदु, लीला यदु, गायत्री यदु, हेमलता यदु सदस्य के रूप में शामिल है । 

ग्रीन आर्मी द्वारा गजराज बांध बचाने की मुहिम

ग्रीन आर्मी चंगोराभाटा रायपुर द्वारा संतोषी नगर पुराना धमतरी रोड स्थित गजराज बांध को बचाने हेतु जन जागरूकता मुहिम चलाया जा रहा है 
गजराज बांध का फैलाव 230 एकड़ में है जिसमे से शासन 100 एकड़ में मनोरंजन पार्क का निर्माण करना चाहती है जिसके लिए शासन स्तर पर कार्यवाही चल रही है । लगभग 60 एकड़ भूमि को लोगों ने पाट दिया है । इसी तरह अगर तालाबो को पाट कर उसके भूमि का उपयोग करने लगेंगे तो एक दिन तालाब समाप्त हो जाएगा । 
जैसा कि अभी तक देखा गया है 300 से ज्यादा तालाब थे जिसमें से 129 तालाब ही बचे हुए है । किसी भी शहर या गांव के जल स्तर को बनाए रखने में इन तालाबों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । तालाब के किनारे पेड़ पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपनी भूमिका निभाते है । 
पुराने जितने भी तालाब मिलेंगे सभी मे पानी वर्ष भर रहता है जबकि नए तालाबो में कभी पानी टिकता ही नही । शासन के द्वारा वैसे ही शहरों को कांक्रीट में तब्दील कर भूजल को बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया गया है । ऊपर से अगर पुराने जल सोत्रों को समाप्त कर दिया गया तो पानी के लाले पड़ जाएंगे । साथ ही जलवायु पर भी व्यापक असर होगा । 
तालाबों का इतिहास अति प्राचीन है।  प्राचीन काल में जल संचयन करने का प्रमुख साधन तालाब और कुंवा ही रहा है ।  लोगों ने तालाब में ही जल का संग्रहण करना प्रारम्भ किया और इस जल को विभिन्न प्रकार के कार्यों में उपयोग करते रहे है । पूर्व में  तालाब निर्माण का कार्य जमींदार, मालगुजार लोग स्वयं अपने निजी भूमि में तालाब का निर्माण करते थे, जिनका उपयोग लोग सार्वजनिक रूप से करते थे। साथ ही लोग इनका संरक्षण भी स्वयं करते थे।
आज भी देखें तो तालाब सिचाई के स्रोत के रूप में बड़ी भूमिका में है साथ ही पर्यावरण व जल संरक्षण को बचाने में भूमिका निभा रहा है । पुराने तलाबोंनके निर्माण व तकनीक नए तालाबों से अलग होती है इसीलिए पुराने तालाबों में वर्ष भर पानी रहा है जो मानव जीवन के लिए बहुमूल्य है । 
ग्रीम आर्मी द्वारा गजराज बांध को संरक्षित रखने का प्रयास सराहनीय है । ग्रीन आर्मी के चंगोरा भाटा जॉन के अध्यक्ष डाक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर जी का योगदान व प्रयास सराहनीय है ।

Wednesday, 14 October 2020

"#हमऔरहमारेकाम"अभियान शुरू

वैश्विक स्तर पर 12 अक्टूबर से जबाबदेही सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे बहुत सारी स्वैच्छिक शामिल हो रही है और अपने अपने तरह से यह वैश्विक जबाबदेही सप्ताह का आयोजन कर रही है । 
आज हर तरफ जबाबदेही की बात हो रही है पारदर्शिता की बात हो रही है ऐसे में हम क्यों पीछे रहे हर भी कुछ करना चाहिए । इसी सोच के साथ *जनजुड़ाव* द्वारा *#हमऔरहमारेकाम * के नाम से एक अभियान शुरु किए है । जिसमे हम अच्छे व सफल प्रयासों को संकलित कर जन जुड़ाव के सभी मंचो पर शामिल करने का छोटा सा प्रयास कर रहे है । हम कम से कम 10 ऐसे स्वैच्छिक प्रयासों को जरूर संकलित कर मंच पर लाएंगे और अपनी जबाबदेही सुनिश्चित करेंगे ।

अनमोल फाउंडेशन, जनजुड़ाव व 10 संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण सप्ताह मनाया गया

अनमोल फाउंडेशन व जनजुड़ाव के संयुक्त प्रयास से 20 सितंबर से 27 सितंबर तक पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें वृक्षारोपण, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला, बेविनार , बेकार पड़े समान से उपयोगी समान बनाने का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सरगुजा, कवर्धा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से 10 सहयोगी संस्थाओं व जन संगठनों के सहयोग से 500 छात्र छात्राओं में अभियान में सक्रिय भागीदारी की गई।  अभियान में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस तरह के आयोजन से 10000 से ज्यादा लोगों तक पर्यावरण बचाने का संदेश में कामयाब रहे । 

सदस्यता अभियान के तहत एक हजार से अधिक सदस्य बने - जन जुड़ाव

*जन जुड़ाव* एक सोशल मीडिया मंच है जहां स्वैच्छिक प्रयासों को व उनकी सफलता की कहानियों को शामिल किया जाता है । *जन जुड़ाव* द्वारा फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, ब्लाग, यूट्यूब चैनल व ह्वाट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा है । जिसमे स्वैच्छिक प्रयासों को प्रकाशित किया जा रहा है । 
पिछले माह से *जन जुड़ाव* द्वारा सीधे सदस्यता अभियान चलाया गया । जिसमे अभी तक लोगो ने अच्छी रुचि दिखाई और 1000 से ज्यादा लोगों ने सदस्यता ली है । तथा सोशल मीडिया मंचो को भी लाइक, फालो व सब्सक्राइब कर लगातार जुड़ रहें है । इसमे बच्चे, छात्र छात्राएं, वालंटियर्स, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, घरेलू महिलाएं जुड़ रहे है । 
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वैच्छिक प्रयासों को मजबूती करना । 
इस सदस्यता अभियान को लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है । स्वैच्छिक कार्यो व प्रयासों को पसंद करने वाले लोग इससे जुड़ रहे है । सदस्यता अभियान को जिला,ब्लाक व ग्राम स्तर तक ले जाया जाएगा ।

Saturday, 10 October 2020

ग्राम अधिकार मंच द्वारा करमहा में भूमि समतलीकरण

ग्राम अधिकार मंच सरगुजा द्वारा कासा के सहयोग से ग्राम करमहा में भूमि समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है । इस  कार्य से कुछ जरूरतमंद व वंचित समुदाय के परिवारों को रोजगार  मिल पा रहा है । साथ ही भूमि सुधार हो जाने से ये अच्छी फसल ले पाएंगे । 

Friday, 2 October 2020

ग्राम अधिकार मंच सरगुजा के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम नवानगर में ग्राम अधिकार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें करमहा, सुमेला बहरा, नावानगर, नवापारा ग्राम के सदस्यों ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री सुरित साय जी ने की । बैठक में करमहा व सुमेला बहरा में जरूरतमंद परिवारों के अनुपयोगी भूमि का सुधार कर भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया । इस कार्य को शुरू करने से ग्राम के जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही बंजर भूमि का सुधार होगा जो कृषि के काम आएगा । भूमि सुधार होने से कृषि आय में बढ़ोतरी होगी ।

Sunday, 27 September 2020

ग्रीन एक्शन वीक ( जी ए डब्ल्यू) 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा

 

कोरोना महामारी के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए सतत उपभोग अंतर्गत अभियान 28 सितम्बर से चलाया जाएगा, ग्रीन एक्शन वीक ( जी ए डब्ल्यू) अक्टूबर के पहले सप्ताह ( 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2020) तक प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है | स्थाई खपत को बढ़ावा देने के लिए यह एक वैश्विक अभियान है जिसे भारत के अलावा आफ्रीका,एशिया, यूरोप,उत्तर और दक्षिण अमेरिका के 40 देशों के लगभग 60 संगठन इस वर्ष इस अभियान में भाग ले रहे है | ग्रीन एक्शन वीक स्वीडिश सोसाइटी फार नेचर कंजर्वेशन (SSNC) द्वारा एक पहल  है  जिसे कट्स इंटरनेशनल संस्था द्वारा भारत द्वारा में संचालित किया जा रहा है |

इस अभियान का विषय “ समुदाय का साझाकरण 2020 ” है | वर्ष 2018 से इस अभियान के तहत हमारे देश की सहयोगात्मक व आपस में लेने करने की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केन्द्रित किया गया | इस वर्ष सहयोग व साझाकरण के माध्यम से लोगों के बीच अभियान के उन तरीकों पर चर्चा कर क्रियान्वित करेंगे जो सामान व सेवाओं के लिए स्थाई पहुँच ला सके |

इस महामारी के प्रकोप के कारण स्थाई उपभोग पर गंभीर व नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है | महामारी ने प्लास्टिक की खपत में जबरदस्त वृद्धि की है जैसे मास्क, दस्ताने,फेस शील्ड,पीपीई किट,सेनेटाईजर बोतल आदि के बढ़ाते उपयोग के कारण भारत में सिंगल उपयोग प्लास्टिक ने बड़ी वापसी की है | 2020 में प्लास्टिक कचरा 9.4 मिलियन टन होने की उम्मीद है | चूंकि काम और शिक्षा आनलाइन हो गई है जिससे इलेक्ट्रानिक उपकरणों में बेतहाशा वृद्धि हुई है | केरल राज्य में लेपटाप की बिक्री में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और राजस्थान में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है | यह अनुमान है कि भारत 2021 तक 5.2 मिलियन टन कचरा उत्पन्न करेगा | सार्वजनिक वाहनों की कमी और भौतिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग ) मानदंडों के कारण निजी वाहनों का उपयोग पूर्व महामारी के स्तर से अधिक हो गया है | जैविक उत्पादों के उपादन और खपत में 70 से 80 % की वृद्धि हुई है, क्योकि उपभोक्ता प्रतिरक्षा को वायरस से लड़ने के लिए गोला बारूद मानते है | कट्स इंटरनेशनल के निदेशक श्री जार्ज चेरियन के मुताबिक़ इस वर्ष अभियान इन मुद्दों में से कुछ को संबोधित करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा |

ग्रीन एक्शन वीक अभियान के संचालन के लिए कट्स इंटरनेशनल 12 राज्यों में 12 संगठनो के माध्यम कर रहा है जिन राज्यों में यह अभियान संचालित किया जा रहा है उनमें छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, असम, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, कर्नाटका,तमिलनाडु और केरल शामिल है |

कट्स इंटरनेशनल के निदेशक श्री चेरियन जी ने बताया कि यह अभियान स्थाई उपभोग पर काम करने वाले संगठनो का एक नेटवर्क बनाने में मदद करेगा और रिकवरी योजनाओं के लिए सामूहिक वकालत को मजबूत करेगा जो वर्तमान रुझानो को उलट देगा और खपत के पैटर्न को अधिक टिकाऊ भविष्य की ओर बदल देगा | 
छत्तीसगढ़ में अभियान का संयोजन श्री संजय शर्मा जी द्वारा किया जाएगा |

Green Action Week (GAW) to be observed from Sept. 28 to Oct. 4

 


Campaign to focus on addressing the negative impact of Pandemic on Sustainable Consumption

Sept. 28, 2020

Green Action Week (GAW), observed each year during the first week of October (Sept 28-Oct. 4, 2020), is a global people’s campaign to promote sustainable consumption. Around 60 organisations in 40 countries in Africa, Asia, Europe, North- and South America are participating in the campaign in 2020. Green Action Week is an initiative by the Swedish Society for Nature Conservation (SSNC) and is carried out in India coordinated by CUTS International, a global consumer advocacy group, headquartered in Jaipur.

“Sharing Community is the theme for the campaign in 2020. Since 2018, campaign has focused on encouraging cultures of sharing and collaboration. This year campaign will discuss and implement ways that can bring more equal and sustainable access to goods and services for the befit of the people and the planet, through sharing and collaboration. 

“This year’s campaign is positioned in the context of the pandemic, which has severe negative impact on sustainable consumption. The pandemic had resulted in tremendous increase in plastic consumption; single-use plastic has made a big comeback in India due to increased use of masks, gloves, face shields, PPE kits, sanitizer bottles etc. The plastic waste is expected to be 9.4 million tons in 2020. Since work and education had gone online, use of electronic gadgets increased tremulously, sale of laptops in the state of Kerala itself increased by 400 percent and in Rajasthan increased by 200 percent. It is estimated that India will generate 5.2 million tons of e-waste by 2021. Use of personal vehicles, due to lack of public transport and physical distancing norms, increased to more than the pre pandemic levels. There is 70-80% increase in the production and consumption of organic products, as consumers consider immunity as ammunition to fight the virus. This year the campaign will focus on addressing some of these issues, said George Cheriyan, Director, CUTS International.

CUTS International is partnering and supporting 12 organisations in 12 states, for conducting GAW campaign. The partnering states are: Delhi, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Assam, Odisha, Andhra Pradesh, Karnataka, Tamil Nadu and Kerala in addition to Rajasthan. This will help in creating a network of organisations working on sustainable consumption and strengthen the collective advocacy for rebuilding recovery plans that will reverse current trends and change the consumption patterns towards more sustainable future, said Mr. Cheriyan. 

                                                                                                                                               Sanjay Sharma

                                                                                                                                               State Convener

                                                                                                                                     Green Action Week 2020

                                                                                                                               Sector-3, DDU Nagar Raipur C.G.

                                                                                                                                             Mobil-9754332440

 

Saturday, 26 September 2020

क्षणिक मुलाकात ने ही प्रभावित कर दिया

कुछ काम से प्रभावित करते है,कुछ व्यक्तित्व से, कुछ अपने व्यवहार से, कुछ प्रतिभा से । हर व्यक्ति का अलग अलग गुण व व्यक्तित्व होता है । कल से ही मुझे लगा कि समाज सेवा के क्षेत्र में जिन जिन लोगों ने भी प्रभावित किया है उनके बारे में थोड़ा कुछ लिखू । बहुत सारे नाम सामने आए जसमे ग्राम के लीडर से लेकर सामाजिक क्षेत्र के सम्मानित जन भी शामिल है । एक एक कर उन सभी के बारे में जरूर लिखूंगा । और अपने इस लेखन की पहली कड़ी में एक ऐसे सख्सियत का नाम है जिनसे मैं चलते चलते मिला कोई परिचय नही हुआ सिर्फ आमना सामना हुआ और अभिवादन हुआ बस । फिर क्या था वो दिन और आज का दिन आज मैं उनके बारे में लिखने बैठ गया । बस आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि कितना प्रभावित किए होंगे । 
यह बात है पिछले वर्ष की हम SDG को लेकर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला की तैयारी कर रहे थे । मुख्यमंत्री उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे चर्चा गंभीर थी तो ऐसे लोगों को बुलाना था जो इस विषय पर सार्थक बातें रख सकें । हमे लगा UNICEF  के राज्य प्रमुख को भी आमंत्रित करना चाहिए । फिर क्या हम UNICEF आफिस पहुँच गए। हम वहां किसी को नही जानते थे । लेकिन साथ मे योगेंद्र प्रताप सिंह जी थे तो उन्होंने बताया कि उनके परिचित कुछ लोग है तो दिक्कत नही है । 
हम 26 वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है । हम UNICEF के दिल्ली आफिस भी गए है और एक दो बार रायपुर आफिस भी लेकिन किसी से बहुत पहचान नही बन पाई ।
खैर हम और योगेंद्र भाई यूनिसेफ आफिस पहुचे गेट पर रजिस्टर में नाम दर्ज किया और उनका आई डी कार्ड लिए और जैसे ही अंदर जाने के लिए मुड़े सामने से दो लोग आते दिखाई दिए । उसमे से एक साथी हम लोगों को देखकर मुस्कुराए और एक साथ मुस्कुराने के साथ ही अपना हाथ आगे बढ़ा दिए । हमने भी हाथ बढ़ा कर उनसे हाथ मिलाया वो फिर बाहर चले गए तब गार्ड से हमने पूछा कि कौन थे तो गार्ड ने बताया कि यूनिसेफ के नए हेड है, Shri Job Zachariah अभी अभी आए है । हम सोच में पड़ गए यूनिसेफ के राज्य प्रमुख जिनसे मिलने के लिए हम आए थे अपॉइंटमेंट लेकर वो इतने विनम्रता के साथ हाथ मिलाकर निकले की, हम दोनों अचंभित खड़े रहे । 
बाद में हम आफिस में गए एक मैडम को पत्र दिया मिलना चाह रहे थे पर वहां नही होने से मुलाकात नही हो पाई तो मैडम ने ही किसी से बात कर बताया कि वे कार्यक्रम में नही आ पाएंगे । 
हम लोग वापस निकलने लगे तो फिर उसी गेट पर पुनः: मुलाकात हुई और क्या संयोग है कह कर मुस्कुरा दिए । और वे अपने ऑफिस में चले गए हम लोगों से बात नही हुई ।
कार्यशाला में नही आएंगे इसका अफसोस तो हुआ लेकिन उनके चंद सेकेंड के व्यवहार ने आकर्षित किया ।
 
उसके बाद एक दिन हमने फेसबुक पर उनकी प्रोफ़ाइल देखी मैंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा उन्होंने उसी दिन रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया । 
फेसबुक से जुड़ने के बाद उनकी पोस्ट को देखा रोज अलग विषयों पर अच्छी जानकारी साझा कर तथा लाइव कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बातों को सबके सामने रखना । अलग -अलग विषयो पर बातों को रखना स्थानीय भाषा मे लोगों के बीच बातों को रखना उनके जुझारूपन और कर्तव्यपरायणता को दर्शाता है । उनका ऐसा प्रयास मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं नियमित इनके पोस्ट को फालो करता हूँ । कल ही मैंने उनके एक पोस्ट पर ही लिखा कि मैं मिलना चाहता हूं तो उन्होंने त्वरित अपनी सहमति दी । जब भी मुलाकात होगी बहुत यादगार क्षण होगा ऐसा मुझे लगता है बहुत सीखने को मिलेगा । ऐसे व्यक्तित्व के फेसबुक में जुड़ा हूं यह मेरे लिए गर्व की बात है ।
संजय शर्मा- निदेशक * अनमोल फाउंडेशन
#JobZachariah

Tuesday, 22 September 2020

MHH विषय पर प्रशिक्षण वेबीनार

अनमोल फाउंडेशन द्वारा The water supply & sanitation collaborative council ( WSSCC) व The global Interfaith WASH alliance के संयुक्त तत्वावधान में Menstrual Health & Hygiene (MHH) विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य में उक्त विषय पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती सुरेशा लाम्बे महाराष्ट्र व श्रीमती वंदना शर्मा जी जीवा से रही । कार्यक्रम का संयोजन श्री रोहित बिजवान ने किया । 

Friday, 28 August 2020

सिरकोतंगा में वरिष्ठ नागरिकों को इम्युनिटी बूस्टर वितरित

हेल्पेज इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कोरोना वाइरस से प्रभावित वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के अलग अलग जिलों में  सतत  इम्युनिटी बूस्टर देकर सहयोग किया जा रहा है । इम्युनिटी बूस्टर में मल्टीग्रेन आंटा, ओट्स,दलिया,बूस्ट, घी,सोया बड़ी, चना दाल आदि दिया जा रहा है ।  सहयोग के इसी कड़ी में आज सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत सिरकोतंगा ग्राम पंचायत में   अनमोल फाउंडेशन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को इम्युनिटी बूस्टर जनपद उपाध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव जी के मुख्य आतिथ्य में वितरित किया गया । 
जनपद उपाध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव जी ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए जारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेंसिन, मास्क के प्रयोग व इम्युनिटी बढ़ाने के बारे में लोगो को बताया गया । अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा जी ने लोगो को इम्युनिटी बूस्टर से किस तरह कोरोना को हराया जा सकता है इसके बारे में जानकारी देनेके साथ साथ हेल्पेज के कार्यक्रम व हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ उप सरपंच श्री सत्येंद्र राय जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व अतिथियों के परिचय के साथ शुरुआत की । कार्यक्रम को सरपंच श्रीमती सुनीता सिंह ने भी संबोधित करते हुए हेल्पेज इंडिया व अनमोल फाउंडेशन को उनके ग्राम पंचायत में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दी व लोगों को कोरोना महामारी से सतर्क रहने का अनुरोध की ।इस अवसर पर ग्राम अधिकार मंच के जिला संयोजक श्री राकेश राय व पंचायत संचिव तथा मितानिन उपस्थित रही व कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Tuesday, 25 August 2020

वरिष्ठ नागरिकों को इम्युनिटी बूस्टर वितरित किया

कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के सहयोग से सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा कांकेर जिले के चारामा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम चावड़ी में क्षेत्र वरिष्ठ नागरिकों को इम्युनिटी बूस्टर पैकेट वितरित किया गया । इस अवसर पर सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्री बसन्त यादव जी अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रोग्राम मैनेजर श्री किंशुक शाह व श्री संदीप मिश्रा ने वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 

Friday, 21 August 2020

पर्यावरण जागृति हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आस्था समिति कवर्धा, चाइल्ड लाइन टीम व अनमोल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता हेतु पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके तहत अलग अलग गतिविधि की जा रही है । कबीरधाम जिले के शिशु भारती स्कूल वीजातराई , हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरसाल, ग्रेसियस अकादमी मझगवां जवाहर नवोदय विद्यालय  कवर्धा व पूर्व माध्यमिक शाला छिरछा के बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिन का पालन करते हुए "पर्यावरण प्रदूषण" विषय पर चित्रकला बनाई और अपनी चित्रकला के माध्यम से जन जन तक पर्यावरण की सुरक्षा व प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे संदेश दिया । 
इस आयोजन में आस्था समिति के निदेशक दौलत राम कश्यप, श्री चंद्रकांत व उनकी चाइल्ड लाइन व आस्था समिति की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई और सोशल डिस्टेंसिन का पालन करते हुए प्रतियोगिता सम्पन्न कराई । 

संदेश

बच्चो ने दिखाई चित्रकला के माध्यम से प्रदूषण की चिंता - पर्यावरण प्रदूषण

अनमोल फाउंडेशन द्वारा चलाए गए अभियान *पर्यावरण सप्ताह* के दूसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता में 10 साल की निदा सिद्दकी व कक्षा 10 श्रेया शर्मा व विनय सोनी ने पर्यावरण प्रदूषण विषय पर अपनी खूबसूरत चित्रकला भेजी है जो लोगों को संदेश दे रही है । 

Thursday, 20 August 2020

पर्यावरण सप्ताह के तहत वृक्षारोपण अभियान संपन्न

अनमोल फाउंडेशन द्वारा पर्यावरणीय दबाव को देखते हुए, पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण की दिशा में सतत अभियान चला कर लोगों को जोड़ने का प्रयास करती है जिसके क्रम में फाउंडेशन ने इस वर्ष अपने प्रथम चरम में 20 अगस्त से 27 अगस्त तक पर्यावरण सप्ताह के रूप में मना रही है । 
इस बार फाउंडेशन ने कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए राज्य भर में यह आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से कर रही है जिसमे कई स्कूल व कालेज के छात्र छात्राएं , जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाएं भी आगे आकर मदद कर रही है इसमे नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े वालंटियर्स भी मदद के लिए आगे आए है और अभियान से जुड़कर इसे आगे बढ़ा रहे है । 
अभियान का आज आरम्भ वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जिसमें कई जिले के लोगों ने भाग लिया जिसमे सरगुजा, बलरामपुर, रायपुर,बिलासपुर, दुर्ग व कबीरधाम जिले शामिल है इस आयोजन में संयोजक टीम सुश्री वैशाली डड़सेना,सुश्री रूमाना खान, सुश्री अनुभूति चंद्राकर, सुश्री दीपांजली पाटले, सुश्री प्राची उपाध्याय, NYK टीम को नेतृत्व सुश्री शारदा पैकरा, भिलाई की महिला समूह को नेतृत्व श्रीमती विजय लक्ष्मी , व आस्था समिति कवर्धा का नेतृत्व श्री दौलत राम कश्यप व चंद्रकांत जी ने किया । 

पर्यावरण जागरूकता हेतु पर्यावरण सप्ताह का आयोजन

अनमोल फाउंडेशन द्वाराराज्य में आज से 27 अगस्त तक पर्यावरण सप्ताह का आयोज किया गया जिसकेतहतविभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है | कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए आनलाइन के माध्यम से गतिविधियाँ की जा रही है जिसमे 20 अगस्त को पौधा लगाते हुए फोटो 21 अगस्त को पर्यावरण प्रदुषण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता 22 अगस्त को प्रकृति संरक्षण विषय पर नारा लेखन, 23 अगस्त को रंगोली ग्राम्य जीवन विषय पर , 24 अगस्त को जैव विविधता के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता 25 अगस्त को "बेकार पड़ी चीजों से उपयोगी चीजें बनाने की प्रतियोगिता, 26 अगस्त को प्रकृति व मानव जीवन पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, एवं 27 अगस्त को बेविनार आयोजित किया जाएगा जिसका विषय जलवायु परिवर्तन का जिव जन्तु व् मानव जीवन पर प्रभाव होगा | 

कार्यक्राम को राज्य स्तर पर संयोजन सुश्री वैशाली डडसेना, सुश्री रूमाना खान, सुश्री अनुभूति चंद्राकर, सुश्री दीपांजली पाटले, सुश्री प्राची उपाध्याय व डाली टंडन कर रही है राज्य में अलग अलग जिलों में सहयोगी स्वैच्छिक संस्थाओं में श्रीमती ज्योति गुप्ता तेजस्विनी फाउंडेशन भिलाई,श्री दौलत राम कश्यप व श्री चन्द्रकांत आस्था समिति कबीरधाम, श्री राकेश राय ग्राम अधिकार मंच सरगुजा, विनय सोनी (NV) बलरामपुर व योगेन्द्र प्रताप सिंह राजनांदगांव मिलकर अभियान को आगे बढ़ा रहे है | 

कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अनमोल फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा | प्रतियोगिता में सभी वर्ग के साथी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है बच्चो व् युवाओं को प्रकृति से जोड़ने के लिए संस्था विशेषकर भागीदारी कर रही है |

Tuesday, 18 August 2020

नई उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की कुछ मुख्य बातें

 

देश का हर नागरिक एक उपभोक्ता है यह सब जानते है उपभोक्ताओं का शोषण भी बहुत होता है और वे चुपचाप रहते है कुछ कर नही पाते यही स्थिति को देखते हुए | उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने उन्हें न्याय दिलाने हेतु शासन ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनयम सबसे पहले 1986 में बनाया जिसके तहत जिले राज्य व केन्द्रीय स्तर पर जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य उपभोक्ता आयोग व केन्द्रीय उपभोक्ता अथारिटी के माध्यम से लोगों को उनके हित के लिए न्याय दिलाने की व्यवस्था बनाई गई थी जिसके माध्यम से लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाकर न्याय ले पा रहे थे | लेकिन जैसा की सभी जानते है न्याय पाना इतना आसान नही होता आज भी लोग पुरी प्रक्रियाओं को नही समझते या यूँ कहे कि उपभोक्ता अधिनियम के सम्बन्ध में जितनी जागरूकता होनी चाहिए थी उतनी जागरूकता नही थी और जो जागरूकता थे वे भी कठिन व समय लेने वाली प्रक्रियाओं के चलते उसका लाभ लेने से बचते रहे जिसका फायदा व्यापारी वर्ग हमेशा उठाता आया और आज भी उठा रहे है |

नई उपभोक्ता संरक्षण कानून के आने से सवाल बहुत सारे उठ रहे है स्वाभाविक है सवाल उठना क्या नया कानून सही समय पर न्याय दिला पाएगा ? क्या आम आदमी भी आसानी से न्याय पा सकेगा ? क्या लोग नए कानून को जान सकेंगे इसका लाभ ले सकेंगे आदि बहुत से सवाल मन में उठ रहे है इसी परिपेक्ष्य में हम इसे संक्षेप में समझाने का प्रयास करते है ?  

नई तकनीकों के आने से खासकर जब ई कामर्स बाजार में आया और धीरे धीरे करके एक बड़ा बाजार बन कर उभरा तब उपभोक्ता कानून में संसोधन की आवश्यकता महसूस होने लगी | वही दुसरी ओर मिलावटखोरी धोखाधड़ी के कारण भी कानून को सख्त करना व उपभोक्ताओं के लिए सरल करना जरुरी समझा जाने लगा ताकि उपभोक्ता न्याय के लिए भटकता न रहे |

नई उपभोक्ता संरक्षण कानून का उद्देश्य – उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा, अनुचित व्यापारिक गतिविधियाँ, भ्रामक विज्ञापनों और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लघन को देखेंगे |

नई उपभोक्ता कानून की कुछ विशेष बातें जो इस प्रकार है

नई उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 बनाया गया जिसे 20 जुलाई 2020 को लागू किया गया, अभी इस कानून को लेकर ज्यादा जागरूकता नही हो पाई है क्योकि कोरोना महामारी के समय में इसे लागू किया गया है और इस समय सारा देश कोरोना संक्रमण से निपटने में लगा हुआ है | कोरोना महामारी के दौरान ही बहुत सारी शिकायते आ रही है व्यापारियों के मनमाने कीमत वसूलने के इन सबके बीच इस कानून का आना उभोक्ताओं के लिए राहत है ऐसा विशेषज्ञ सब मान रहे है : –

इस कानून से उपभोक्ता कि शिकायत का त्वरित निवारण होगा,

आनलाइन कारोबारी अब उभोक्ताओं के हित की अनदेखी नही कर सकेंगे |

भ्रामक विज्ञापन पर सख्त कार्यवाही हो सकेगा,

भ्रमित करने वाले विज्ञापन और सेलेब्रेटी इंडोर्सस पर भी सरकार रोक लगाएगी

भ्रामक विज्ञापन पर धारा 2 (28) के तहत 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगा सकता है

किसी भी उपभोक्ता अदालत में मामला दर्ज किया जा सकेगा,

विवादों का निपटारा तत्काल प्रभाव से किया जा सकेगा इसके निपटारे के लिए मध्यस्तता की बात भी गई है |

उपभोक्ता अदालत के साथ – साथ केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) के गठन का प्रावधान रखा गया है |

जिला कंज्यूमर फोरम / जिला कमीशन में 1 करोड़ रुपए तक के प्रकरण दाखिल होंगे

राज्य आयोग में 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक के प्रकरण दाखिल हो सकेंगे और

10 करोड़ से उपर के सभी प्रकरण केन्द्रीय प्राधिकरण में दाखिल हो सकेंगे

संजय शर्मा

निदेशक

अनमोल फाउंडेशन

Friday, 14 August 2020

स्वतंत्रता दिवस पर सन्देश- संजय शर्मा

 

साथियों हम सब मिलकर आज 15 अगस्त 2020 को भारत वर्ष यानि कि अपने देश की आजादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहे हैं | प्रत्येक वर्ष हम इस आजादी के दिन को  त्योहार की तरह काफी उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाते आएं है | इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है | हम सब देश की रक्षा व अखंडता हेतु कोरोना वाइरस को हारने हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आजादी का जश्न भी मना रहे है |

आज से 74 वर्ष पूर्व अंग्रेज हम पर शासन कर रहे थे कई आंदोलनों व लड़ाई लड़ने के बाद यह आजादी हमे मिली है | हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिए है तब यह आजादी हमे मिली है | हमारे पूर्वजों के त्याग संघर्ष व बलिदान के कारण हमे आजाद भारत में जन्म लेने का अवसर मिला है | हमारा दायित्व बनता है कि देश को विकास की दिशा में आगे ले जाने में हम भी दिल से भूमिका निभाएं |

हम आज जन जुड़ाव के फेसबुक पेज में लाइव आने के लिए मन में एक ही सवाल था कि बचपन में हम कैसे 15 अगस्त माने थे, इस दिन स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाता है. अपने स्कूलों व कालेज के दिनों में सुबह सुबह बिना किसी के उठाए जल्दी उठाना तैयार होकर स्कुल कालेज में पहुचना झंडा फहराना, स्काऊड के रूप में भी मै शामिल होता रहा, जब शरीर स्काउट की ड्रेस होती थी तो अपने आप जवानों सा जज्बा भर जाता था परेड ग्राउंड में खड़े – खड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम,शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शित झलकियाँ आदि  कार्यक्रम देखते रहते | इस अपने आप दिन गर्व से सीना चौड़ा जाता रहा है जब देश भक्ति गीत कानों में गूंजती है तो अपने आप गाने के बोल जबान पर आ जाते है और जोश भर जाता है |

आज जब आजादी के इस जज्बे को याद करते है तो मन उमंग से भर जाता अब जब आजादी के सिपाहियों उनके कुर्बानियों को याद कर देश के लिए कुछ करने को मन होता है | अब हम आजाद है लेकिन देश को अभी हम सबकी जरूरत है विकास के नजरिए से |

आज देश में कोरोना संक्रमण से निपटने में सहयोग की जरुरत है, पर्यावरण की सुरक्षा, देश की जैव विविधता को बनाए व बचाए रखने की, हमारी संस्कृति व परम्परा को सहेजने की, हमारी प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने की | इससे भी अधिक उन सभी भाइयों को साथ लेकर चलने की जो आर्थिक दृष्टि से, सामाजिक दृष्टि से या शिक्षा की दृष्टि से पीछे रह गए है उन्हें भी साथ लेकर चलना हमारा कर्तव्य व दायित्व बनता है |  आइए आज संकल्प ले देश के विकास में पूर्ण सहभागिता व सहयोग करेंगे  

जय हिन्द

संजय शर्मा

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...