अपनी क्षमता के अनुसार मिलेट्स व सब्जी की पैदावार करते है । सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये सभी बीज पारम्परिक व जैविक बीज होते हैं ।
खेती भी पारम्परिक पद्धति से ही कि जाती है वह भी गोबर के खाद से बिना दवाई का प्रयोग किए । 100 शुद्ध होता है ये फसल ।
अनमोल फाउंडेशन गांवों के इसी पारम्परिक बीजों व पारम्परिक पद्धति को बढ़ावा दे रही है. बीजों को संरक्षित कर उनके उपयोग को बढ़ावा देने का कार्य ग्रामीणों के साथ मिलकर कर रही है । ताकि जैविक पारम्परिक बीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। लोगों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन मिल सके
No comments:
Post a Comment