Tuesday, 10 June 2025

घर के पीछे किचन गार्डेन पारम्परिक पद्धति

छत्तीसगढ़ के गांव में अपने घर के पीछे अपने बाड़ी में किचन गार्डेन करते हैं । सिंचाई की कोई व्यवस्था न होने से वे सिर्फ बरसात के दिनों में ही कुछ न कुछ बीज लगाते है । जैसे मक्का, बाजरा आदि और किनारे किनारे सब्जी लगा देते हैं । मक्के या बाजरे के बीच मे खीरा या बरबट्टी भी लगाते हैं 
अपनी क्षमता के अनुसार मिलेट्स व सब्जी की पैदावार करते है । सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये सभी बीज पारम्परिक व जैविक बीज होते हैं । 
खेती भी पारम्परिक पद्धति से ही कि जाती है वह भी गोबर के खाद से बिना दवाई का प्रयोग किए । 100 शुद्ध होता है ये फसल ।
अनमोल फाउंडेशन गांवों के इसी पारम्परिक बीजों व पारम्परिक पद्धति को बढ़ावा दे रही है. बीजों को संरक्षित कर उनके उपयोग को बढ़ावा देने का कार्य ग्रामीणों के साथ मिलकर कर रही है । ताकि जैविक पारम्परिक बीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। लोगों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन मिल सके

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...