Wednesday, 25 June 2025

नशा शरीर के साथ - साथ परिवार व समाज का नाश कर देता है

नशा शरीर का ही नही अपितु पूरे परिवार का नाश कर देता है । समाज मे यह जहर की तरह फैल रहा है । बहुत से युवा इसकी चपेट में आ जा रहे और अपना भविष्य खराब कर ले रहे । 
संयुक्त राष्ट्र ने नशीली पदार्थों के उपयोग पर रोक थाम करने, नशे खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने तथा नशे के व्यापार को रोकने वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहित करता है । 
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना जो नशा मुक्त हो, जिसमे समुदायों को शिक्षा,रोकथाम और पुनर्वास के माध्यम से सशक्त किया जाए । 
नशा निषेध दिवस' को मनाने के पीछे उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है. नशीली दवाओं का सेवन करने से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान होता है. इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में खासतौर पर युवाओं के लिए नशे के रोकथाम, उपचार और पुनर्वास कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाता है. 

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...