Friday, 6 June 2025

जंगलों के बीच बसा गांव रेम्हला में

छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के एक ऐसे ग्राम में हैं इस समय जो जंगलों के बीच मे है । पकडण्डी सा रास्ता बाइक से पहुचे । यहां कोई वाहन नहीं आता जाता। कुछ भी लेना होता गांव के लोग पहाड़ से नीचे उतर कर जाते हैं लेने के लिए । 
गांव के समस्याओं पर चर्चा करते हुए , ग्रामीणों ने बताया कि आने जाने के लिए मार्ग श्रमदान से लोगों ने बनाया । सबसे बड़ी समस्या तो सड़क की ही है । 
पहुंच विहीन होने के कारण कई सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है । शौचालय निर्माण के लिए सीमेंट और सीट तक ग्रामीणों को स्वंय लेकर ऊपर गांव तक जाना पड़ा । 

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...